चौकीदारों को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- कई और खुलासे होंगे...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1331530

चौकीदारों को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- कई और खुलासे होंगे...

सागर जिले में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले साइको किलर को पुलिस ने राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. 

चौकीदारों को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- कई और खुलासे होंगे...

प्रमोद शर्मा/भोपाल:  सागर जिले में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले साइको किलर को पुलिस ने राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. सबसे हैरानी की बात ये रही कि उसने भोपाल में भी आधी रात को बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की है. आरोपी हत्या करने के बाद मोबाइल फोन को अपने साथ ले जाता था.  इस आरोपी का नाम शिवप्रसाद है, जिसे पुलिस सागर लेकर जा चुकी है. इस मामले में पुलिस भी थोड़ी देर में और अधिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देगी. 

5 चौकीदारों को मारा
सागर में सिलसिलेवार 4 हत्याओं पर गृहमंत्री ने सीरियल किलर की आशंका जताई है. मकरोनिया थाना के अंतर्गत निर्माण आधीन ब्रिज के पास 1 मई को चौकीदार उत्तम रजक की हत्या हुई थी. इसके बाद एक वर्कशाप में 29 अगस्त की रात चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या हुई. 30 की रात सिविल लाईन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉर्मस कॉलेज के चौकीदार शम्भु शरण दुबे की हत्या हुई और 31 अगस्त की रात मोती नगर थाना अंतर्गत 40 साल का चौकीदार मंगल सिंह को मार डाला. अब भोपाल में बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार को मारा है. 

गृहमंत्री ने कहा- कई और खुलासे होंगे
सागर सीरियल किलर की गिरफ्तारी को लेकर गृह मंत्री ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी सागर के केसली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी की मानसिक स्थिति कमजोर नहीं है. क्योंकि आरोपी ने छिपने की पूरी कोशिश की थी. इसके अलावा आरोपी के परिवार से विवाद की बात भी सामने आई है, जिसके बाद वो बीच में गोवा काम करने भी गया था.  CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे है. कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

पुलिस ने जारी किया था इनाम
वहीं सागर पुलिस ने एक  एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा था कि जहां भी चौकीदारों की ड्यूटी रहती है, वहां चौकीदार रात में सोएं नहीं. अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है. तो उसे तुरंत ही सूचना दें. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के संबंध में जानकारी देने और गिरफ्तार कराने वाले को 10-10 हजार रुपए कुल 30 हजार का इनाम घोषित किया था. 

Trending news