टोल प्लाजा पर वकील साब के साथ हुआ खेला, 25 की जगह लिए 50, क्या देने पड़ेंगे 2 लाख !
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2600888

टोल प्लाजा पर वकील साब के साथ हुआ खेला, 25 की जगह लिए 50, क्या देने पड़ेंगे 2 लाख !

Sagar District News: टोल प्लाजा पर एक वकील से 25 की जगह 50 रुपए लेना भारी पड़ गया है. क्योंकि इस मामले में अब 2 लाख रुपए देने होंगे. 

सागर जिले की खबरें

MP News: आप जब भी टोल प्लाजा पर से निकलते है तो फास्ट ट्रैक से आपका पैसा कट जाता है, लेकिन कई बार टोल प्लाजा के कर्मचारी फास्ट ट्रैक न चलने की बात कहते हैं, जिसके चलते आपको नगद पैसे देकर टोल भरना पड़ता है. इस स्थिति में कई बार चालक अपना फास्ट ट्रैक चेक भी नहीं करता है, लेकिन आपकी यह छोटी से लापरवाही भले ही आपको बड़ी नहीं लेकिन छोटी रकम का झटका जरूर देती है. मध्य प्रदेश के सागर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक वकील से नगद पैसे भी ले लिए और उनके फास्ट ट्रैक से भी पैसे कट कर लिए, जब वकील साब को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने टोल प्लाजा के खिलाफ 2 लाख का दावा ठोक दिया है. 

25 रुपए की जगह लिए 50 रुपए 

दरअसल, मामला बीते 31 दिसंबर का है. सागर शहर के सीनियर एडवोकेट और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत अपने किसी काम से कार से गढ़ाकोटा जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल कर्मचारियों ने फास्ट ट्रैक नहीं चलने की बात कही. जिस पर वकील ने कहा कि उनके फास्ट ट्रैक बैलेंस भी है और वह चल रहा है, लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनसे बहस शुरू कर दी. जिस पर वकील ने टोल कर्मचारी को 25 रुपए नगद दिए और आगे निकल गए. लेकिन जब उन्होंने अपना फास्ट ट्रैक चेक किया तो उसमें से भी 25 रुपए काट लिए गए थे. यह बात उन्हें गुस्सा कर गई. 

ये भी पढ़ेंः Bhopal: कैश कांड वाला सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर, दुबई से भारत पहुंचने की खबर

2 लाख रुपए क्षतिपूर्ती मांगी 

दो बार टेक्स लेने की वजह से सीनियर एडवोकेट राजपूत आहत हुए और उन्होंने टोल प्लाजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बनाया, एडवोकेट जितेंद्र सिंह राजपूत ने  उपभोक्ता फोरम में एक याचिका दायर कर दो लाख क्षतिपूर्ति की मांग की है, जहां कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और टोल कंपनी के साथ (एमपीआरडीसी) यानी मध्य प्रदेश रोड डेवलमेंट कारपोरेशन को नोटिस भी जारी कर दिया है. ऐसे में अब उपभोक्ता फोरम में दायर की गई इस याचिका के फैसले पर सबकी नजरें जरूर टिक गई हैं. 

सर्तकता बरतना जरूरी 

वहीं इस मामले ने लोगों को सतर्क भी किया है, क्योंकि यह कोई पहला मौका नहीं है इस तरह से कई लोग शिकार बन जाते हैं. क्योंकि मामूली रकम जाने का सोचकर कई बार एकाउंट चेक नहीं करते जबकि न जाने दिन भर में कितने लोग इस तरह की ठगी या जालसाजी का शिकार होते होंगे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इस मामले में सामने आए हैं तो अब उपभोक्ताओ के लिए काम कर रहे वकील लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि आम आदमी ऐसे किसी भी मामले में फोरम में शिकायत दर्ज कराएं कोर्ट उनकी मदद करेगा. 

सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः PWD अधिकारी के थे अवैध संबंध, फोटा वायरल होने पर पति ने पूछा तो देने लगा धमकी

Trending news