Viral Video: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, इस बार नेता विपक्ष राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सांसद प्रियंका गांधी की फोटो तस्वीर लेते दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी की फोटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं, ये वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. दरअसल सांसद प्रियंका गांधी आज जैसे ही संसद की सीढ़ियों पर पहुंची तो तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेर लिया. इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा स्टॅाप,स्टॅाप फिर वो फोटो खींचने लगे, जिसकी इंटरनेट पर काफी ज्यादा चर्चा है.
राहुल गांधी ने रोका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी जब आज संसद भवन की सीढ़ियों पर पहुंची तो तो तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ तस्वीरे लेने लगे, इसी दौरान नेता विपक्ष और प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने कहा स्टॅाप,स्टॅाप फिर वो फोटो खींचने लगे, बता दें कि आज ही प्रियंका की संसदीय पारी का आगाज हुआ है. जिसे लेकर कांग्रेसी नेता काफी ज्यादा उत्साहित दिखे थे.
जमकर शेयर हो रहा वीडियो
राहुल गांधी का तस्वीरें लेने का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल होने लगा, एक यूजर्स ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि जब जननायक राहुल गांधी ने कहा "मुझे भी एक तस्वीर लेने दो" आज प्रियंका गांधी के लोकसभा में प्रवेश करते समय का खुशनुमा पल. इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि जब सांसद बनकर पहली बार लोकसभा पहुंची प्रियंका गांधी तो उन्हें नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कुछ पलों के लिए क्यों रोका?नये खूबसूरत वीडियो देखिये.
आज जब सांसद बनकर पहली बार लोकसभा पहुंची @priyankagandhi तो उन्हें नेता विपक्ष @RahulGandhi जी ने कुछ पलों के लिए एक खूबसूरत अंदाज में रोका |
देखिये ये खूबसूरत वीडियो pic.twitter.com/tfk5u5d902
— Yogendra Gurjar Elau, Roopwas -Bayana (@YogendraNSUIR05) November 28, 2024
पहले चुनाव में जीत
प्रियंका गांधी वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, जहां पर उन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की थी. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट को चुना, ऐसे में वायनाड सीट खाली हो गई थी, जहां पर फिर से चुनाव हुआ और प्रियंका गांधी सांसद चुनीं गईं.