Cheetah Death: कूनो पार्क में लगातार चीतों की मौत के बाद क्या MP से शिफ्ट किए जाएंगे चीते? PM मोदी ने बुलाई बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1785940

Cheetah Death: कूनो पार्क में लगातार चीतों की मौत के बाद क्या MP से शिफ्ट किए जाएंगे चीते? PM मोदी ने बुलाई बैठक

MP News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Cheetah Death in Kuno National Park) में लगातार हो रही चीतों की मौत के मामले को संज्ञान में लेते PM मोदी ने आज बुधवार को दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में प्रोजेक्ट चीता से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.  

Cheetah Death: कूनो पार्क में लगातार चीतों की मौत के बाद क्या MP से शिफ्ट किए जाएंगे चीते? PM मोदी ने बुलाई बैठक

भोपाल/प्रिया पांडे: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत चिंता का विषय बन गया, जिसे संज्ञान में लेते हुए PM नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में प्रोजेक्ट चीता से जुड़े एमपी के अधिकारियों को भी दिल्ली तलब किया गया है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में चीतों को दूसरे प्रदेश में शिफ्ट करने पर भी मंथन शिफ्ट हो सकता है.

  1. - कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों की मौत
  2. - PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

क्या MP से शिफ्ट किए जाएंगे चीते: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीते लाए गए थे. पिछले 4 महीने में अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई बार चीते पार्क की सीमा को लांघकर  काफी दूर तक भी जा चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रदेश का वातावरण चीतों के अनुकूल नहीं है. 

अगर ऐसा है तो चीतों को MP से दूसरे प्रदेश में शिफ्ट किया जा सकता है. आज की मीटिंग पर इस विषय पर भी मंथन हो सकता है. हालांकि, इसकी जांच के लिए केंद्र ने वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम को कूनो भेजा है. इस टीम में भारत सरकार की ओर से मुरली और वी.हरिनी, गुजरात से मोहन राम, ओडिशा से मनोज नायर, कर्नाटक से दीप कॉन्ट्रैक्टर और एन.एस शामलि हैं. केंद्र सरकार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी रखने का काम सौंपा है.

तीन चीतों को हुआ इंफेक्शन
कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को इन्फेक्शन हो गया है, जिसकी पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने की है. वहीं, बीते चार महीने में अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है. 17 सितंबर 2022 को PM  मोदी ने नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. इसके बाद इसी साल 18 फरवरी में साउथ अफ्रीका से 12 और चीते आए थे. यानी पार्क में कुल 20 चीते थे, जिसमें से 8 दम तोड़ चुके हैं. 8 चीतों में तीन शावक भी शामिल थे.

Trending news