प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी PM केयर्स फंड के तहत उनके खाते में पैसे डालते हुए, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड सौपेंगे.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना महामारी की वजह जिन बच्चों के माता-पिता की जान चली गई. उनको आज प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को PM CARES योजना के तहत लाभान्नित करेंगे. PM CARES योजना के अंतर्गत पीएम मोदी अनाथ बच्चों के बैंक अकाउंट में पैसे डालेंगे और उन्हें हेल्थ कार्ड भी सौंपेगे. वहीं कल पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार सुबह 10:55 बजे से मध्यप्रदेश के अलग-अलग चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही वर्चुअल जुड़ेंगे.
अनाथ बच्चों को दिया जाएगा 10 लाख रुपये की राशि
कोरोना महामारी के चलते जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई. उन अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इनके मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. प्रधानमंत्री आज 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन अनाथ बच्चों से जुड़ कर उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड सौपेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप भी ट्रांसफर करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे एमपी के हितग्राहियों से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी कल यानी मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सुबह 10:55 बजे से मध्यप्रदेश के अलग-अलग चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केन्द्र स्तर के कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
4 चरणों में होगा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से चयनित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करने का कार्यक्रम 4 चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 9:45 से 10:15 तक हितग्राही मूलक योजनाओं पर केंन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. दूसरे चरण में 10:15 से 10:30 बजे तक चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये हितग्राहियों, जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच संवाद कर सुझाव प्राप्त किये जायेंगे. इन सुझावों को एक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. कार्यक्रम के तीसरे चरण में 10:30 से 10:50 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य स्तर पर जिलों के चुनिंदा हितग्राहियों के साथ संवाद करेंगे. कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10:55 बजे कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे.
इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे सम्मिलित
संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में इस वर्ग के आरक्षण पर संकट! केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, बोले- किसी कीमत पर नहीं मिलना चाहिए लाभ
LIVE TV