MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां पर हाईटेंशन बिजली टावर गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के सीधी से एक बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि यहां पर हाईटेंशन बिजली टावर गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 70 फीट से अधिक ऊंचाई का हाईटेंशन बिजली का टावर था, जो अचानक गिर गया, इसमें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं गंभीर घायलों को रीवा भेजा गया है.
रिप्लेसमेंट का हो रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 70 फीट से अधिक ऊंचाई का हाई टेंशन बिजली टावर अचानक दोपहर गिर जाने से उसके चपेट में आए पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग हैं घायल हो गए हैं, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, गंभीर घायलों को रीवा भेजा गया है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी सहित जिला प्रशासन की टीम रवाना हो गई थी. बताया जा रहा है कि निगरी जेपी पावर प्लांट कंपनी के कर्मियों द्वारा टावर रिप्लेसमेंट का किया जा रहा था काम उसी दरमियान यह हादसा हुआ है, पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव का है.
अन्य मामला
बीते दिन सिवनी में भी हादसा हुआ था. बता दें कि तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने राहगीर को टक्कर मार दी थी. टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई. इस दौरान 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतको में 1बच्चा 1 महिला और 1 पुरुष शामिल था. जबकि 6 अन्य लोग घायल थे. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सवार आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रहे थे. तभी सिवनी जिले के धारपाठा के एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया. सूचना पाकर मौके पर धूमा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
इसके अलावा सिंगरौली जिले से भी बड़ा हादसा हुआ था. जहां पोस्ट मार्टम के लिए शव लेकर जा रहा पुलिस का वाहन पिकअप से टकरा गया था. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में तत्काल जिला ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने नेहरु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था.