BJP MLA Pradeep protest: बैंक द्वारा किसानों की 12 करोड़ रुपए की राशि रोके जाने के मामले में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने सहकारिता विभाग के कार्यालय में 24 घंटे तक धरना दिया. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा मऊगंज कलेक्टर को मामले का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Mauganj BJP MLA Pradeep protest: आमतौर पर ये देखा जाता है कि विपक्ष मुद्दे उठाता है और सत्ता पक्ष उसे दबाने की कोशिश करता है, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार बनते ही धरने पर बैठ गए. दरअसल, बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल 24 घंटे से सहकारिता कार्यालय में धरने पर बैठे. यहां तक कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को भी समस्या का समाधान निकालने को लेकर निर्देश देने पडे. आइए जानते हैं पूरा मामला..
MP Politics: BJP सांसद ने क्यों कहा- 'मैं चाकू लेकर घूमता...',बयान का वीडियो वायरल
जानें पूरा मामला?
BJP के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कल दोपहर से सहकारिता विभाग के कार्यालय के अंदर धरने पर बैठे थे. बता दें कि 24 घंटे तक विधायक का धरना चला. विधायक का कहना था कि 3500 किसानों की लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि, जो सहकारिता विभाग के बैंक में किसानों ने जमा की थी, अब जब किसानों को पैसे की जरूरत है, तो बैंक उनकी जमा राशि नहीं दे रहा है.
New Army Chief: नए सेना प्रमुख ले.जनरल उपेंद्र द्विवेदी हैं MP के बेटे, इस जिले से है खास रिश्ता
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने दिए निर्देश
इसी विषय को लेकर विधायक प्रदीप पटेल सहकारिता विभाग के दफ्तर पहुंचे और तत्काल निराकरण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक राशि पीड़ित किसानों को नहीं दी जाती, तब तक वह कार्यालय में बैठे रहेंगे. फिलहाल, 24 घंटे बीत जाने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उनसे बातचीत की है और रीवा मऊगंज कलेक्टर को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर सहकारिता विभाग के उपायुक्त अशोक शुक्ला का कहना है कि किसानों की जमा राशि संबंधित बैंक शाखा में जमा कराई गई थी, लेकिन वह पैसा किसी अन्य काम में आ गया और जो किसानों को केसीसी लोन दिया गया था, उसकी ऋण वसूली 100% नहीं हो पाई है. जिसके चलते यह समस्या हुई है. फिलहाल, अधिकारियों से बातचीत हो गई है और जल्द से जल्द निराकरण करके किसानों की राशि वापस की जाएगी.
रिपोर्ट: अजय मिश्रा (रीवा)