Indore News: इंदौर में मंगलवार को घर में खुदकुशी करने वाले 27 साल के बीएड स्टूडेंट सुसाइड केस में बुधवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. छात्र के मोबाइल से मिली कॉल डिटेल में पता चला है कि उसने जान देने से पहले लेडी कॉन्स्टेबल के अंकल से बात कर उसके काले कारनामों का खुलासा किया था.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में किराए से रहने वाले एक बीएड छात्र ने जान दे दी. परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार को उसका शव फंदे पर लटका मिला. बताया जाता है कि युवक ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक के साथ रिलेशनशिप में था. दोनों की शादी की बात भी चल रही थी. अब इस मामले में बड़ा खुलास हुआ भी हुआ है.
अन्नपूर्णा इलाके में किराये से रहने वाला 27 साल का प्रदीप रावत धार जिले के बांक टांडा का निवासी था. इंदौर में जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों के अनुसार, प्रदीप का अफेयर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक से था. दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी. हालांकि, प्रदीप ने सुसाइड नोट में महिला आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया कि वह उसके जीवन में कई परेशानियां खड़ी कर रही थी.
5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा
प्रदीप ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने और महिला आरक्षक के रिश्ते का ब्योरा दिया. उसने लिखा कि वह 2017 से खुशबू से प्यार करता था, लेकिन बाद में उसे पता चला कि खुशबू पहले से किसी अन्य लड़के से बात कर रही थी. प्रदीप ने उसे यह भी कहा था कि वह चाहे तो उस लड़के से बात कर सकती है, लेकिन खुशबू ने भरोसा दिलाया कि वह उस लड़के से बात नहीं करेगी. बाद में उसे पता चला कि खुशबू ने किसी अन्य लड़के से फिर से बात करना शुरू कर दिया. प्रदीप ने अन्य दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- HMPV के बढ़ते मामलों के बाद भोपाल एम्स एक्टिव, आइसोलेशन और वेंटिलेटर बेड तैयार
क्या काले कारनामे करती थी लेडी कॉन्स्टेबल
प्रदीप ने अपनी समस्याओं को बयान करते हुए लिखा कि लेडी कॉन्स्टेबल के घर वालों से सगाई की बात चली, लेकिन बाद में उसे बताया गया कि वह मुझसे शादी नहीं करेगी क्योंकि वह नौकरी नहीं करता. इस बात से वह पूरी तरह टूट गया. इधर, कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए लेडी कॉन्स्टेबल के कई काले कारनामों के खुलासे हुए हैं. एक रिकॉर्डिंग में प्रदीप लेडी कॉन्स्टेबल के अंकल से बात करते हुए कह रहा है कि आपकी बेटी नौकरी के पीछे कितने काले कारनामे कर रही है. यह आपको नहीं मालूम. उसकी इज्जत समझता हूं इसलिए बोलना नहीं चाहता था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!