mp news-भोपाल में नवविवाहिता की मौत के बाद हंगामा हो गया. पोस्टमार्टम के दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में नवविवाहिता की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया. महिला के परिजन और ससुराल वालों के बीच पोस्टमार्टम के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई. लालघाटी इलाके की जैन कॉलोनी में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. 8 महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया, जबकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसने फांसी लगाई है.
अस्पताल की मोर्चरी के बाहर दोनों पक्षों में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया. बाद में बॉडी मायके वालों को सुपुर्द की गई.
क्या है मामला
मृतक महिला छतरपुर के बड़ामलहरा की रहने वाली थी, उसका नाम आरती दुबे थे. महिला के भाई रामप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि इसी साल 22 अप्रैल को उसकी शादी भोपाल में की थी. शादी के दौरान लड़के वालों ने 20 लाख रुपए की डिमांड की थी. उन्होंने बताया कि हमने 15 लाख रुपए कैश दिए थे. बाकि के 5 लाख रुपए बाद में देने की बात तय हुई थी. बाकी के 5 लाख रुपए के लिए बहन के ससुराल वाले लगातार उसपर दबाव बनाते थे. इसी बात को लेकर जीजा आरती को प्रताड़ित करता था. वहीं उसकी एक ननद भी उसे ताना दिया करती थी. उन्होंने कहा कि आरती कई बार फोन पर इस बात का जिक्र कर चुकी थी. हम 5 लाख रुपए देने के लिए जमीन बेचने की तैयार कर रहे थे.
रात में की थी फोन पर बात
आरती के भाई ने बताया कि आखिरी बार गुरुवार रात को आरती की छोटी बहन से फोन पर बात हुई थी. फोन पर उसने बहन को बताया था कि जीजा बहुत परेशान कर रहे हैं. ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे. आरती से उसके पिता ने भी बात की थी, उन्होंने आरती को भरोसा दिया था कि वह रात गुजार ले, सुबह उसे वापस लेकर आ जाएँगे. लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी ननद ने फोन पर बहन की मौत की खबर दी. मोर्चरी में बॉडी को देखा तो उस पर चोटों के निशान थे. ससुराल वालों ने फांसी लगाने की बात बताई, लेकिन परिजनों को शक है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.
एसीपी करेंगे जांच
अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर पुलिस ने मामले को संभाला. दोनों पक्ष अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़ गए, हालांकि बॉडी को मायके वालों को सौंपा गया. टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ससुराल वालों ने फांसी लगाकर सुसाइड की बात बताई है, महिला के गले में दुपट्टे से बना फंदा भी मिला. मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण एसीपी केस की जांच करेंगे.
यह भी पढ़े-नाम पर छिड़ी जंग, 'मियां भाई की चाल' को 'श्रीराम नगर' करने की मांग, 'जबरन कॉलोनी' भी नहीं चलेगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!