MP News Today Live: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा भोपाल; यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1647336

MP News Today Live: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा भोपाल; यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

MP News Today Live 11 April 2023: आज यानी 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Today Live: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा भोपाल; यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News Today Live 11 April 2023: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

11 April 2023
14:24 PM

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के बीच भाजपा कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही कांग्रेस द्वारा जगदलपुर में महिला सम्मेलन किया जा रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट का काम छीने जाने सहित अन्य मुद्दों पर विरोध करेगी.

13:10 PM

शिवराज कैबिनेट में हुए 4 बड़े फैसले
निवेश में बड़ी रियायत
2 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी
पिछड़ा वर्ग में शामिल हुए ट्रांसजेंडर
मिलेट्स मिशन को मंजूरी

12:40 PM

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
धमकाने वाले में कहा 30 अप्रैल को मार दूंग

11:11 AM

अतीक को लेकर निकली यूपी पुलिस

गुजरात के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. अतीक की वैन के साथ यूपी पुलिस की गाड़ियों का काफिला है. अतीक अहमद ने गाड़ी में बैठते ही कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं. इनकी नीयत ठीक नहीं है.

 

09:47 AM

DHAR ACCIDENT: सड़क हादसे मे 4 किसानों की मौत

सरदारपुर थाना अंतर्गत हुई घटना
मंडी में जाने के लिए बुलाए गए ट्रैक्टर ने ही मारी टक्कर
सरदारपुर पुलिस ने प्रकरण किया कायम कायम कर लिया
हिरासत में लिया गया ड्राइवर

09:17 AM

मध्यप्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव

- राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
- सोमवार को आए कुल 17 केस में 14 भोपाल के
- भोपाल में 83 एक्टिव मरीज हुए, प्रदेश में इनकी संख्या 178
- पॉजिटिविटी दर घट कर 3.5 पर पहुंची

08:59 AM

आज प्रदेश की बहनों से संवाद करेंगे सीएम शिवराज
स्व-सहायता समूह के संकुल संगठन की महिलाओं से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
दोपहर 1 बजे सीएम हाउस में होगा कार्यक्रम
स्व सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री देंगे टिप्स
प्रदेश में 39 हजार 258 ग्राम संगठन और 1350 संकुल संगठन
4 लाख 33 हजार समूहों से जुड़कर 51 लाख 63 हज़ार महिलाएं हुई आत्मनिर्भर

08:44 AM

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 93 मामले
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत
2181 सैंपलों की हुई जांच
सबसे ज्यादा मामले राजनांदगाव से
रायपुर से एक भी मामला नहीं आया सामने

08:23 AM

बड़वानी में दर्दनाक हादसा, मासूम बच्चों की मौत
पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरकुंड में झोपड़ी में लगी आग से 3 मासूम बच्चों और पालतु पशुओं की जलकर मौत हो गई. झोपड़ी के 3 तरफ काठियो से दीवार बनी हुई थी. इसी में से एक दीवार में अंगार से आग पकड़ ली और फिर भयानक हो गई. हादसे के समय माता पिता घर के पास कुंए में खुदाई कर रहे थे. धुंए का गुबार उठता देख कुंए से बाहर निकलकर देखा तो घर आग के हवाले हो गया था.

07:58 AM

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आज करेंगे प्रदर्शन
प्रदेश के खिलाड़ी आज करेंगे खेल संचालनालय का घेराव
खेल अलंकरण समारोह नहीं होने, खिलाडियों को सुविधाएं नहीं मिलने जैसे मुद्दों को लेकर नाराज़ हैं खिलाड़ी
सुबह 11 बजे से शुरू होगा खिलाडियों का प्रदर्शन

07:37 AM

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए लागू हो सकता है राज्य मिलेट मिशन
प्रमाणित उन्नत बीज पर 80 प्रतिशत तक अनुदान की योजना
कृषि विभाग के प्रस्तवा पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर
कैबिनेट में गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव
कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट में होगी चर्चा

07:37 AM
07:14 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें
- छत्तीसगढ़ के खिलाडियों का प्रदर्शन आज, खेल संचालनालय का करेंगे घेराव, खेल अलकंरण समारोह और खिलाडियों को सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- जगदलपुर में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर प्रवास पर हैं, 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बैठक और तैयारियों का लेंगे जायजा

06:52 AM

मध्य प्रदेश में आज क्या होगा
- चुनाव से पहले बुंदेलखंड को साधने में जुटे दिग्गी,  आज करेंगे बीना व खुरई विधानसभा का दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेगे बैठक
- भोपाल में तीन दिवसीय नव-प्रवर्तन महोत्सव आज से, प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिक संस्कृति को विकसित करने की पहल

06:33 AM

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी, बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर  

06:19 AM

आज सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली है. चांदी के दाम (Chandi Ke Dam) 200 रुपये और सोने की कमतों (Sona Ke Bhav) में 530 रुपये की कमी आई है. इसी के साथ आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 59,040 रुपये और एक किलो चांदी 80,000 रुपये की भाल से बाजार में बिकेगी. 

05:43 AM

आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
CM SHIVRAJ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहकर मंत्रालय के समेत ही अन्य जरूरी काम निपटाएंगे.
CM BHUPESH BAGHEL- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज अपनी राजधानी रायपुर में रहकर कछ जरूरी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Trending news