MP-Chhattisgarh News LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, दमोह से दो स्कूली छात्राएं लापता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2488907

MP-Chhattisgarh News LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, दमोह से दो स्कूली छात्राएं लापता

MP News Live Updates: आज 26 अक्टूबर दिन शनिवार है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. वे यहां रायपुर और भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज, दमोह से दो स्कूली छात्राएं लापता
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 26 October 2024 LIVE: आज 26 अक्टूबर  दिन शनिवार है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. वे रायपुर और भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

26 October 2024
09:40 AM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव
​रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव. कुल 46 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन.कल थी नामांकन भरने की आखिरी तारीख. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे.

08:44 AM

Ujjain Baba Mahakal Temple: QR कोड स्कैन कर ले सकेंगे प्रसाद
​महाकाल मंदिर उज्जैन के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. अब मंदिर में प्रसाद पाने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. मंदिर प्रशासन ने प्रसाद वितरण व्यवस्था में बदलाव करते हुए क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया है. इस सिस्टम के तहत भक्तों को डिस्प्ले पर दिख रहे पैकेट को चुनना होगा और फिर अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करना होगा. इसके बाद उन्हें ऑटोमेटिक मशीन से प्रसाद मिल जाएगा. इस नई व्यवस्था से मंदिर में भीड़ कम होगी और भक्तों को आसानी से प्रसाद मिल सकेगा.

07:43 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस से लागू करने की सरकार की तैयारी
​छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस से लागू करने की सरकार की तैयारी. नई औद्योगिक नीति में छोटे और मंझोले उद्योगों को प्रोत्साहित करने पर हो सकता है जोर. 28 अक्टूबर को होने वाली विष्णुदेव साय कैबिनेट में नई औद्योगिक नीति के प्रारूप पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर. कैबिनेट में ओबीसी सर्वे रिपोर्ट पर भी मुहर लगने की पूरी संभावना. राज्योस्तव की तैयारियों के मद्देनजर भी होगी कैबिनेट में चर्चा.

07:06 AM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज शाम चित्रकूट आयेंगे
​मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को चित्रकूट आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा 26 अक्टूबर को सायं 4.30 बजे रवाना होकर सायं 5 बजे हेलीपैड आरोग्य धाम चित्रकूट आयेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे.

07:04 AM

Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन
​राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन. रायपुर और भिलाई के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी रहेंगे मौजूद. सुबह 9 बजेजगन्नाथ मंदिर में पूजा-आरती के बाद भिलाई होंगी रवाना. IIT भिलाई के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल. भिलाई से लौटकर नया रायपुर के सीएम हाउस में सम्मान भोज कार्यक्रम में होंगी शामिल. फिर नवा रायपुर में आयुष यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल. शाम 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना हो जाएंगी.

06:55 AM

Damoh News: दमोह से दो स्कूली छात्राएं लापता
​एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राये कल यानी शुक्रवार से गायब हैं.इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. मामले के मुताबिक शहर के एमएलबी स्कूल में पढने वाली नवमी क्लास की दो छात्राओं को स्कूल तक छोड़ने उनके अभिभावक आये, दोनों छात्राये स्कूल केम्पस में गई. शाम को स्कूल की छुट्टी हुई लेकिन छात्राएं घर नही पहुंची। काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नही मिली तो देर रात दोनों के अभिभावकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Trending news