MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2564864

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव

MP News Live Updates: आज 19 दिसंबर दिन गुरुवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 19 December 2024 LIVE: आज 19 दिसंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज गुना, छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

19 December 2024
08:40 AM

MP News: जीरो वेस्ट एयरपोर्ट का तमगा हासिल करेगा इंदौर
देश के सबसे स्वच्छ शहर की खिताब हासिल करने वाला इंदौर जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है. इंदौर का अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू इंदौर एयरपोर्ट पर रिसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

 

08:04 AM

Bhopal News: इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के कई इलाकों की आज बिजली गुल रहेगी. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक साकेत नगर, 9 ए-बी सेक्टर, अलकापुरी, बीडीए कॉम्पलेक्स एवं आसपास बिजली गुल रहेगी. वहीं. सुबह 10 से 11 बजे तक दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिधम पार्क कॉलोनी, उत्सव परिसर, बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी एवं आसपास के इलाके बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक झंडा चौक, डेयरी फार्म, बाग-ए-बहार, खानूगांव एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी.

 

07:22 AM

Raipir News: विधानसभा शीतसत्र का तीसरा दिन आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतसत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में वनाधिकार पट्टा और मुआवजे का मुद्दा गूंजेगा. विधायक पुन्नुलाल मोहिले नेशनल हाईवे में मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे. विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर में वनाधिकार पट्टे पर ध्यानाकर्षण  लाएंगे. विधानसभा में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति  होगी. वहीं, अनुपूरक बजट पर आज सदन में वित्तमंत्री ओपी चौधरी जवाब देंगे.

07:19 AM

CG News: रायपुर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं का विस्तार

रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने के लिए नई विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी संचालित. उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए. नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को आरामदायक और सुविधाजनक  बनाएगी

06:57 AM

MP News: तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव 
सीएम डॉ मोहन यादव आज गुना, छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9:15 पर शाहपुरा थाने के पास अक्षय पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत एक करोड़ मेंस प्रदान करेंगे. सुबह 10:15 पर भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:00 गुना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत का 57वा प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन. दोपहर 12:25 पर छतरपुर में किसान सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे. दोपहर 3:30 बजे पन्ना में जन कल्याण यात्रा, संत सम्मेलन, लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे. शाम 6:00 खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

06:57 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन. प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन. प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों में कांग्रेस करेगी पुतला दहन. डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान का करेंगे विरोध.

Trending news