Jabalpur News: मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, कई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचा डॉक्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1331104

Jabalpur News: मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, कई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचा डॉक्टर

जबलपुर चरगवां थाना क्षेत्र के तिनहेटा देवरी निवासी संजय पन्द्रे के 5 साल के बेटे ने बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र में मां की गोद में दम तोड़ दिया. इसके पीछे डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है.

Jabalpur News: मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, कई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचा डॉक्टर

अजय दुबे/जबलपुर: सरकार के लाख दावों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम पटरी पर नहीं आ पा रहा है. ग्रामीण इलाकों में तो बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की जान लेने पर आमादा हो गई है. बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र में तो लापरवाही की ऐसी इन्तहा हो गयी कि जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. अस्पताल में डॉक्टर न होने से इलाज के अभाव में मां की गोद में ही मासूम बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.

चरगवां थाना क्षेत्र देवरी का मामला
चरगवां थाना क्षेत्र के तिनहेटा देवरी निवासी मासूम के पिता संजय पन्द्रे अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे ऋषि पन्द्रे को इलाज के लिए बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र लेकर पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल में न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी थे और न ही डॉक्टर. बेबस मां और परिजन काफी देर तक बेटे को लेकर अस्पताल के दरवाजे पर ही इंतजार करते रहे, लेकिन कई घंटों तक जब डॉक्टर नहीं पहुंचा तो मासूम बालक ने अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: मां ने अपने हाथों से दोनों बेटियों का गला घोंटा, फिर खुद लगा ली फांसी!

कई घंटों बाद भी अस्पताल नहीं पहुंचा डॉक्टर
हैरानी की बात तो यह है कि मासूम की मौत के कई घंटों बाद भी अस्पताल में पदस्थ न तो डॉक्टर पहुंचे और न ही इलाके की बीएमओ, जिससे परिजनों का गुस्सा गहरा गया और उन्होंने डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Live Video: भिंड में बेखौफ बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इलाज मिल जाता तो मासूम की जान बच जाती
नाराज परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो मासूम की जान बच जाती. ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने के भले ही लाख दावे किए जाते हैं लेकिन अस्पताल के दरवाजे पर मां की गोद में 5 साल के बच्चे की मौत का होना सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश, अवैध हथियारों से की फायरिंग, घटना CCTV में कैद

पत्नी के उपवास के कारण डॉक्टर को हुई देरी
इधर कई घंटों देरी से पहुंचे अस्पताल के डॉक्टर ने देरी से आने की अपनी अलग ही वजह बताई, वीडियो में डॉक्टर लोकेंद्र का कहना है कि एक दिन पहले उनकी पत्नी का व्रत था लिहाजा उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई. ग्रामीण परिवार ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे को तो हमेशा के लिए खो दिया, लेकिन इस घटना के जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी.

Trending news