mp news-इंदौर में मस्जिद के बाहर लगे एक पोस्टर को लेकर बवाल मच गया. पोस्टर कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगा हुआ था. जिसपर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने आपत्ति जाहिर की. उन्होंने पोस्टर को 'गजवा-ए-हिंद' का पोस्टर बताते हुए कार्रवाई की मांग की.
वहीं एकलव्य गौड़ की पोस्टर को लेकर आपत्ति के बाद मुस्लिम समुदाय ने पोस्टर को हटा दिया. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि पोस्टर में कर्बला की जंग को दिखाया गया है. मुहर्रम पर हर साल ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं.
एकलव्य गौड़ ने क्या कहा
एकलव्य गौड़ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया 'गजवा-ए-हिंद' के आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है. प्रशासन से निवेदन है तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें. वहीं उनका कहना है कि पोस्टर में युद्ध का दृश्य दिखाया गया है. इसमें सामने की तरफ सेना बताई है, जो भगवा झंडे लिए हुए है, यह सनातन धर्म को चेतावनी है. हम इसे छोटी हरकत नहीं मान रहे हैं, हम इस तरह की चीजों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अफवाहों पर ध्यान न दें
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि इस पोस्टर के पीछे शामिल तत्वों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
गजवा-ए-हिंद क्या है
गजवा-ए-हिंद में गजवा का अर्थ 'इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग' होता है. इस लड़ाई में शामिल होने वाले लोगों को गाजी कहा जाता है. जानकारी के अनुसार गजबा-ए-हिंद का मतलब हिंदुस्तान में जंग के जरिए इस्लाम की स्थापना करने से है. आसान भाषा में समझा जाए तो भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से इसका संबंध है.
इजराइली प्रोडक्ट बायकॉट के पोस्टर
जिस मस्जिद पर ये पोस्टर लगाया गया था. वहीं इजराइली प्रोडक्ट बायकॉट के भी पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों में इजरायली सामानों और कंपनियों के नाम लिखे हुए हैं. पोस्टर में इजरायली कंपनियों के सामान की जगह कौन-सा सामान खरीदना है ये भी लिखा हुआ है.
छत्रीपुरा में हुआ था विवाद
दिवाली के दूसरे दिन बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे, दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ था. गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था, पूर इलाके में तनाव की स्थिति हो गई थी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.