India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में 228 रनों से हरा दिया है. बता दें कि अब तक के इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर ये सबसे बड़ी जीत है.
Trending Photos
India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में 228 रनों से हरा दिया है. बता दें कि अब तक के इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड 104 रनों का था, जो भारत ने 2008 में मीरपुर के मैदान पर बनाया था. भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाएं. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128/8 रन ही बना सकी. टीम के दो बैटर इंजरी के कारण खेलने नहीं उतरे.
कोहली और राहुल के शानदार शतक
10 सितंबर को बारिश के पहले टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 147 रन बना दिए थे. इसके बाद बारिश आई और मैच नहीं हुआ. अगले दिन रिजर्व-डे पर इसी स्कोर को आगे बढ़ाते हुए विराट और राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी. रिजर्व डे में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. राहुल ने अपना 6वां और कोहली ने 47वां वनडे शतक लगाया.
128 पर सिमटी पाकिस्तान
राहुल और कोहली के बीच 233 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. मुकाबला जीतने के लिए टीम ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट रखा, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. टीम के दो खिलाड़ी रऊफ और नसीम चोट के कारण बैटिंग करने नहीं उतरे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
228 रनों से हराया - 11 सितंबर 2023 (कोलंबो)
140 रनों से हराया - 10 जून 2008 (मीरपुर)
124 रनों से हराया- 4 जून 2017 (बर्मिघम)