Happy Birthday Dhoni: एमएस धोनी 3 आईसीसी ट्रॉफी, 5 आईपीएल खिताब और 2 चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीतने वाले इतिहास के एकमात्र क्रिकेट कप्तान हैं.
Trending Photos
Happy Birthday MS Dhoni: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni birhday) 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. आज देश में बहुत ही कम लोग होंगे जो धोनी को पसंद नहीं करते होंगे, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तनी में भारतीय क्रिकेट ( को जिस मुकाम पर पहुंचाया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ICC के 3 बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई है. ऐसा करने वाले वो पहले कप्तान हैं. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं, उनसे जुड़ी दिलचस्प बात, जो उनके फैंस को भी पता नहीं होगी.
सोशल मीडिया पर धोनी कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. तो क्या आप जानते हैं, 43 मिलियन से फॉलोअर्स वाले कैप्टन कूल माही इंस्टाग्राम पर सिर्फ 4 लोगों को ही फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर धोनी के महज 108 पोस्ट हैं,जिसमें ज्यादातर उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा उनके साथ दिखी है.
The clock strikes 12 as we step into THALA's birthday in style! BRING ON THE BIRTHDAY WHISTLES! #CelebratingThala #WhistlePodu #Yellove @msdhoni pic.twitter.com/rvb3dtoUzo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 6, 2023
अमिताभ बच्चन के फैन हैं माही
बता दें कि 4 लोगों में फॉलो करने वालों में भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन एकमात्र ऐसी एक्टर हैं, जिन्हें धोनी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. धोनी अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी हमेशा धोनी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. शहंशाह ने एक बार अपने ब्लॉग में इस का जिक्र भी किया था. जब फिल्म बागबान की शूटिंग के दौरान MS Dhoni उनसे मिलने गए थे. वहीं धोनी ने जब साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया तब उन्होंने अमिताभ बच्चन के गाने ''मैं पल दो पल का शायर हूं'', गाना भी पोस्ट किया था.
किन 4 लोगों को फॉलो करते हैं धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी जिन 4 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, उनमें उनकी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा, अभिनेता अमिताभ बच्चन और रांची में कृषि फार्म ईजा फॉर्म का ऑफिशियल अकाउंट है. जिसे धोनी फॉलो करते हैं.
धोनी कप्तानी में भारतीय टीम ने हासिल की ये उपलब्धियां
- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
- साल 2010 और 2016 में भारत ने एशिया कप जीता.
- वहीं साल 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
- साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
- धोनी ICC के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए.