Medical Colleges In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो जाएगा.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से पांच नए मेडिकल शुरू होने वाले हैं, जिससे न केवल एमबीबीएस की सीटें बढ़ेगी, बल्कि मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेजों के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो जाएगा. क्योंकि इन पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मध्य प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 48 हो जाएगी. वहीं पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या भी 750 तक बढ़ जाएगी. जिससे मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह अच्छा मौका होगा.
टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज वाले राज्यों में टॉप-10 में शामिल हो जाएगा. फिलहाल 72 मेडिकल कॉलेज के साथ तमिलनाडु सबसे आगे हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक 70 मेडिकल कॉलेज और उत्तर प्रदेश 68 मेडिकल कॉलेज के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं मध्य प्रदेश में फिलहाल मेडिकल कॉलेज की संख्या 36 हैं, इस हिसाब से मध्य प्रदेश 10वें नंबर पर हैं, लेकिन पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मध्य प्रदेश छटवें स्थान पर पहुंच जाएगा. इस हिसाब से सबसे ज्यादा डॉक्टर देश को देने के मामले में मध्य प्रदेश में फिर छटवें स्थान पर आ जाएगा.
एमपी के इन शहरों में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज
मध्य प्रदेश में फिलहाल एमबीबीएस की 1200 सीटें हैं, लेकिन 750 सीटें और मिलने के बाद यह संख्या 1950 तक जाने का संभावना है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं 12 नए प्राइवेट कॉलेज भी खोले जाने प्रस्तावित हैं. जिसके बाद इनकी संख्या 48 हो जाएगी. वहीं सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड, नर्मदापुरम्, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, देवास और मुरैना में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होने हैं. वहीं मध्य प्रदेश में बीते 20 साल में 12 मेडिकल कॉलेज खुले हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल सरकार का लक्ष्य मेडिकल कॉलेज की संख्या को 50 तक ले जाने का है.
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत सागर, शहडोल, विदिशा, रतलाम, दतिया, खंडवा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सिवनी, मंदसौर और नीमच में पहले से ही मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. वहीं नए सत्र से बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली और राजगढ़ में कॉलेज खुल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूके में भी दिखी CM मोहन यादव की अनूठी भक्ति;स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!