हिंदू एकता यात्रा खत्म कर धीरेंद्र शास्त्री जा रहे विदेश, उससे पहले देखिए कहां कहां लगेगा दरबार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2543881

हिंदू एकता यात्रा खत्म कर धीरेंद्र शास्त्री जा रहे विदेश, उससे पहले देखिए कहां कहां लगेगा दरबार

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में हिंदू एकता पदयात्रा खत्म की. जल्द ही वो विदेश यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बीच उनके भक्त जानना चाहते हैं कि उनका दरबार कहां लगने वाला है.

know details where Dhirendra Shastri darbar will be held

Pandit Dhirendra Shastri Darbar Dates: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में हिंदू एकता पदयात्रा खत्म की. जल्द ही वो विदेश यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बीच उनके भक्त जानना चाहते हैं कि उनका दरबार कहां लगने वाला है. बता दें शिवपुरी के करैरा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन इस समय चल रहा है. यहीं पर धीरेंद्र शास्त्री 5 दिसंबर यानि कल दिव्य दरबार भी लगाएंगे. दरबार में भक्तों की अर्जी स्वीकार की जाएगी. पर्चा भी बनाया जाएगा. श्रीमद्भागवत कथा दिव्य दरबार के बाद भी जारी रहेगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों शिवपुरी के करैरा में बगीचा वाली माता मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर रहे हैं. 

दिसंबर में कहां-कहां करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

- पं. धीरेंद्र शास्त्री के दिसंबर में होने जा रहे सभी कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल में बताया गया है कि कहां उनकी कथाएं होने जा रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री कहां दिव्य दरबार लगाएंगे. 

-  शिवपुरी जिले के करैरा में 7 दिसंबर को श्रीमद्भागवत कथा में के दौरान सुबह 10 बजे से गुरु दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री से दीक्षा लेने के इच्छुक लोग उनसे निवास पर गुरु दीक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

- इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री 9 से 12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर रहेंगे. यहां पं. धीरेंद्र शास्त्री बालाजी का दिव्य दरबार भी लगाएंगे. खास बात यह है कि यहां बिना किसी टोकन नंबर का दरबार लगाया जाएगा. 

-  इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री विदेश यात्रा पर जाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री पहले 3 दिन लंदन में रहेंगे. इसके बाद आखिरी 3 दिन ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. दोनों ही जगह वे कथा और दरबार का आयोजन करेंगे.

- विदेश दौरे से लौटते ही बागेश्वर बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री 22 से 25 दिसंबर तक गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम की पावन धरती पर लौटेंगे. यहां एक बार फिर से दिव्य दरबार लगाया जाएगा. भक्तों की अर्जी सुनी जाएगी. 

- इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री महाराष्ट्र जाएंगे. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 26 से 30 दिसंबर के दौरान महाराष्ट्र में कथा करेंगे. पं. धीरेन्द्र शास्त्री जलगांव में  5 दिन की हनुमान कथा कहेंगे. यहां दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा. महाराष्ट्र की कथा में लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार, कट्टरपंथी के लिए कही ये बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news