MP के इस जिले में उप सरपंच के चुनाव में हुआ इतना बवाल, चुनाव निरस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1272363

MP के इस जिले में उप सरपंच के चुनाव में हुआ इतना बवाल, चुनाव निरस्त

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की वोटिंग और नतीजों के दौरान विवाद की खबरें आई थी, लेकिन अब उपसरपंच के निर्वाचन में भी विवाद की खबर आई है. प्रदेश की एक ग्राम पंचायत में उप सरपंच के चुनाव में इतना विवाद हुआ कि निर्वाचन की प्रक्रिया को ही निरस्त करना पड़ा.

दमोह

महेंद्र दुबे/दमोह: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद अब प्रदेश में उप सरपंच, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे, आज उन सभी ग्राम पंचायतों के लिए उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया की गई. लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जारी उप सरपंच पद के निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान एक पंचायत में जमकर बवाल हुआ, मामला इतना बढ़ा कि चुनाव निरस्त करना पड़ा. 

मतदान सामग्री फाड़ी
दरअसल, दमोह जिले में आज उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन एक पंचायत में फिलहाल चुनाव निरस्त कर दिया गया है. मामला जिले के पथरिया ब्लाक की मारा ग्राम पंचायत का है, जहां उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही थी, इस प्रक्रिया में एक प्रत्याशी का फार्म निरस्त हो गया. जिसके बाद गुस्साए समर्थकों ने बवाल खड़ा कर दिया. फॉर्म निरस्त होने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान सामग्री फाड़ दी, मौके पर मौजूद पूरा सामान तहस नहस हो गया. 

हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने पुलिस बल बुलाया, लेकिन पुलिस के आने के पहले ही सभी आरोपी भाग खड़े हुए. फिलहाल पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

हालांकि इस विवाद के बाद मारा ग्राम पंचायत की चुनावी प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है और अब निर्वाचन अधिकारी अगली तारीख का ऐलान करेंगे. पीठासीन अधिकारी धनीराम अहिरवार ने बताया कि आरोपियों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके चलते चुनाव निरस्त किया गया है. जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. 

पंचायत चुनाव में हुआ था हंगामा 
बता दें कि इससे पहले पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान भी दमोह जिले में विवाद की खबरें सामने आई थी. उस वक्त भी सरपंच के चुनाव में कई जगहों पर वोटिंग और नतीजों को लेकर विवाद देखा गया था. जबकि अब उपसरपंच के चुनाव में भी विवाद हुआ है.

Trending news