Bank Holidays March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी काम; यहां देखें छुट्टी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1588489

Bank Holidays March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी काम; यहां देखें छुट्टी की लिस्ट

March Bank Holidays In Madhya Pardesh: मार्च का महीना बैंकिग के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं इस महीने कई बड़े त्यौहार पड़ते जिसके चलते बैंकों की छुट्ठी भी रहती है. इस बार मार्च माह में बैंक की लंबी छुट्टी रहने वाली है. आइए देखते हैं मार्च में कब-कब बंद रहेगा बैंक?

Bank Holidays March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी काम; यहां देखें छुट्टी की लिस्ट

March 2023 Bank Holiday List IN MP: अब से कुछ घंटे में मार्च (march) का महीना शुरू होने वाला है. मार्च महीने में होली नवरात्र, राम नवमी जैसे कई प्रमुख त्यौहार पड़ रहे हैं. ऐसे में इस महीने बैंको की लंबी छुट्ठी (bank holidays) होने वाली है. वहीं मार्च का महीना बैंकिंग (banking) के कामकाज के लिए  बहुत खास माना जता है. ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कार्य है तो उसे पहले ही निपटा लीजिए. मार्च महीने में वीकली ऑफ (weekly off) मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों के छुट्टी की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी कर दिया है. जहां देखिए छुट्टी की पूरी लिस्ट...

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 3 मार्च, 2023 :  चापचर कुट
  • 5 मार्च  2023 :  रविवार
  • 7 मार्च, 2023 : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
  • 8 मार्च, 2023 : होली/होली दूसरा दिन - धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन
  • 9 मार्च, 2023 : होली
  • 11 मार्च, 2023 : शनिवार
  • 12 मार्च, 2023: रविवार
  • 19 मार्च, 2023 : रविवार
  • 22 मार्च, 2023 : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
  • 25 मार्च, 2023 : शनिवार
  • 26 मार्च, 2023 : रविवार
  • 30 मार्च, 2023 : श्री राम नवमी

जानिए किस हिसाब से होती है बैंकों की छुट्टियां
आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक सभी राज्यों के छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का लिस्ट रहता है. 

मध्य प्रदेश में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
मार्च माह में मध्य प्रदेश में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 8 दिनों में बैंक दो बड़ी छुट्टियां  8 मार्च को होली और 30 मार्च को रामनवमी की है. वहीं 11 और 18 मार्च को दूसरे और तीसरे शनिवार के चलते बैंक बंदे रहेगा. 5 मार्च, 12 मार्च, 19 मार्च और 26 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगा. यानी कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में मार्च माह में 8 दिन बैंको की छुट्टी रहेगी. जबकि राज्य सरकार के सरकारी दफ्तरों में 12 दिनों की छुट्टी रहेगा. 

ये भी पढ़ेंः धीरेंद्र शास्त्री के बाद प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भीम आर्मी मुखर, इस कारण देशद्रोह दर्ज करने की मांग

Trending news