Bank Holidays in June 2024: इस साल जून के महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अपने जरूरी काम निपटाने के लिए चेक करें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
Trending Photos
Bank Holidays in June 2024: अगर आपको भी जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसके लिए पहले ही शेड्यूल बना लें. जून के महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक इस महीने बैंक में 10 दिनों की छुट्टी होगी. जानिए कब-कब और क्यों इस महीने में बैंक बंद रहेंगे.
जून में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद
जून के महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, शनिवार और पब्लिक हॉलिडे शामिल हैं. RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा जून में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक इस महीने 5 रविवार, सेकेंड सैटरडे, फोर्थ सेटरडे, बकरीद, राजा संक्रांति और वट सावित्रि शामिल हैं. देखिए जून के महीने में बैंक के छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
जून बैंक हॉलिडे लिस्ट
2 जून 2024- जून माह के पहले रविवार के कारण देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार यानि सेकेंड सेटरडे की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
9 जून 2024- संडे है. ऐसे में पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून 2024- इस दिन उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 जून 2024- रविवार होने का कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
17 जून 2024- इस दिन बकरीद है. देश के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
21 जून 2024- इस दिन वट सावित्रि के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पूरे देश की सेहत बनाता है मध्य प्रदेश, जानें कैसे
ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा रहेगी जारी
भले ही जून के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवा जारी रहेगी. ऐसे में आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं. आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा और ATM सुविधाओं पर बैंक की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में आप कभी भी बैंक बंद होने पर मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े कई सभी काम घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं.