बचपन का प्यार भूल युवती ने 2 महीने में की 2 कोर्ट मैरिज! जानिए अब किसके साथ रहेगी प्रेमिका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539717

बचपन का प्यार भूल युवती ने 2 महीने में की 2 कोर्ट मैरिज! जानिए अब किसके साथ रहेगी प्रेमिका

MP News: बालाघाट की रहने वाली एक युवती पहले 8 साल से साथ रह रहे, आशिक से कोर्ट मैरिज की. लेकिन शादी के 1 महीने बाद ही महिला ने दूसरे आशिक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

बचपन का प्यार भूल युवती ने 2 महीने में की 2 कोर्ट मैरिज! जानिए अब किसके साथ रहेगी प्रेमिका

Balaghat Love Crime: मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महीना ने कानून का मजाक बना दिया. दरअसल, यहां एक युवती ने अपनी मर्जी से दो महीने के भीतर दो युवकों से कोर्ट मैरिज कर ली. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पहले पति ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच में पाया की युवती ने चार दिन पहले दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. मामले का खुलासा होने के बाद दोनों युवक पुलिस के सामने ही लड़ने लगे.

दोनों युवक युवती को अपने साथ ले जाने के लिए लड़ने लगे. अंत में युवती ने खुद फैसला लिया कि वह नए पति के साथ रहेगी और वह जल्द ही पुराने पति को तलाक दे देगी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती बालिक है इसलिए युवती जिसके साथ रहना चाहती हैं वह रह सकती हैं. 

8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पूरा मामला बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र का मामला है. यहां एक युवती ने दो महीने के भीतर 2 प्रेमी युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज कर ली. युवती के पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने बताया कि वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा का निवासी है और उसी क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली युवती से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोहित और ज्योति उम्र 24 वर्षीय ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली और लगभग 2 महीने तक दोनों साथ रहे. सप्ताह भर पहले मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर युवती मायके चली गई. इस बीच वह अचानक लापता हो गई. ऐसे में रोहित उपवंशी और प्रेमिका के मायके वालों ने खैरलांजी पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने गुमशुदा युवती को मिल गई. वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ थी. युवती ने बताया कि उसने प्रेमी राहुल बुरडे के साथ भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज कर ली है.

जानिए अब किसके साथ रहेगी पत्नी
मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया. जहां पर काफी गहमा गहमी का माहौल रहा. दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर अपना अधिकार दिखाने का प्रयास किया. पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांगा. अंत में युवती से उसकी मर्जी पूछी गई. उसने स्पष्ट किया कि वह अपने दूसरे पति राहुल बुरडे के साथ रहेगी और पहले पति को तलाक देगी. पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जताई. वहीं, युवती ने अपने पूर्व पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ ही रहेगी. पुलिस ने युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दिया.

जानिए क्या बोली पुलिस
अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि एक युवती दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है? कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि थाना में महिला की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें जांच में पाया की युवती ज्योति नगपुरे ने पहले अपने प्रेमी रोहित उपवंशी के साथ कोर्ट मैरिज करने का मन बनाया और उसके साथ दस्तावेत भी बनाए, लेकिन उसी बीच में दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. युवती बालिक है इसलिए युवती जिसके साथ रहना चाहती हैं वह रह सकती है.

रिपोर्ट- आशीष श्रीवास, बालाघाट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news