IAS आकाश त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी, पर्सनल वजह से MP लौटेंगी रूही खान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586537

IAS आकाश त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी, पर्सनल वजह से MP लौटेंगी रूही खान

mp news-मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं एमपी कैडर की आईएएस रूही खान जल्द ही वापस लौटेंगी. 

 

IAS आकाश त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी, पर्सनल वजह से MP लौटेंगी रूही खान

madhya pradesh news-केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. IAS आकाश त्रिपाठी को केंद्र सरकार ने ऊर्जी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया है, वहीं प्रमुख सचिव स्तर के अन्य आईएएस फैज अहमद किदवई को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय द्वारा पांच आईएएस की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसा माना जा रहा था कि आकाश त्रिपाठी इसी महीने एमपी वापस लौट सकते हैं. 

मोहन यादव सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आकाश त्रिपाठी को एमपी वापस भेजने का आग्रह किया था. 

त्रिपाठी बने एडिशनल सेक्रेटरी
प्रमुख सचिव स्तर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी एमपी में इंदौर कलेक्टर रहने के साथ कई विभागों में उपसचिव और सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आकाश त्रिपाठी को अक्टूबर 2022 में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन मंत्रालय में माय जीओवी के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके अलावा एमपी कैडर के प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अफसर फैज अहमद किदवई को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें  मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन में एडिशनल सेक्रेट्री का जिम्मा सौंपा गया है. इससे पहले वे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री थे. 

रूही खान लौटेंगी एमपी
वहीं दूसरी ओर राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस पद पर प्रमोट होने वाली 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रूही खान अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से केंद्र में प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने के पहले एमपी लौटने वाली हैं. केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने इसे मंजूरी देते हुए रूही खान को पैरेंटल कैडर मध्यप्रदेश लौटने की सहमति दे दी है. वे जल्दी ही भोपाल में मंत्रालय में अपनी आमद देने वाली हैं. रूही खान अभी दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ हैं 

यह भी पढ़े-12 साल के बच्चे की निकली बारात, बकरे पर बैठाकर घुमाया पूरा गांव, भाभी से कराई शादी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news