धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में पहुंचे संजू बाबा, सफेद कुर्ता, हाथ में भगवा झंडा लिए दिखाई सनातनी एकता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2530862

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में पहुंचे संजू बाबा, सफेद कुर्ता, हाथ में भगवा झंडा लिए दिखाई सनातनी एकता

mp news-बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में कलाकार और पहलवान शामिल हुए. बॉलीबुड अभिनेता संजय दत्त और पहलवान खली झांसी में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शिरकत की. संजय दत्त हाथों में झंडा लहराते हुए बाबा बागेश्वर के साथ कदम से कदम मिलाकर यात्रा में चले.

 

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में पहुंचे संजू बाबा, सफेद कुर्ता, हाथ में भगवा झंडा लिए दिखाई सनातनी एकता

madhya pradesh news-बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. बाबा बागेश्वर की यात्रा छतरपुर से शुरु होकर उत्तरप्रदेश मे प्रवेश कर गई पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा तीन दिनो तक झांसी जिले मे रहेगी ,पांचवें दिन की सनातन हिंदू एकता पर यात्रा में बॉलीबुड अभिनेता और पहलवान में उनके साथ आ रहे हैं. आज यात्रा के दौरान मशहूर बॉलीबुड अभिनेता संजय दत्त और पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए. संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया. करीब आधा घंटे तक सड़क पर बैठकर पदयात्रा को लेकर बातचीत की. 

इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ चाय की चुस्की ली. वहीं संजय दत्त को देखने के लिए हजारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी.

2 किलोमीटर तक चले संजय
यात्रा में पहुंचने से पहले संजय ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के प्यार की वजह से वह यात्रा में शामिल होने के लिए आएं है. यात्रा में शामिल हुए संजय दत्त ने हाथों में झंडा लहराते हुए चलते हुए नजर आए. संजय दत्त  लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर तक बाबा बागेश्वर के साथ कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में चले. आपको बता दें कि संजय दत्त  इससे पहले भी संजय दत्त बागेश्वर धाम में पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलने आ चुके हैं. संजय दत्त के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, द ग्रेट खली पहले ही यात्रा में शामिल होने के लिए आ चुके हैं. 

खली ने साधु को उठाया
 यात्रा में खली शामिल होने आए. द ग्रेट खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक साधु ने उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा. इसपर खली ने साधू से पूछा, सही में उठा लूं. जबाव में साधु ने कहा उठाइए. इसके बाद खली ने चोटी पकड़कर एक हाथ से साधु को उठा लिया. वहां मौजूद धीरेंद्र शास्त्री ने भी ताली बजाते हुए खली से बातचीत की. धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत करते हुए खली ने अपने दोस्त का परिचय करवाया. पंडित शास्त्री ने खली और उनके दोस्त को आशीर्वाद दिया.

 

Trending news