Madhya Pradesh News: हीरों की धरती कहा जाने वाला पन्ना जिले ने एक बार फिर लोगों को मालामाल कर दिया है. पन्ना की धरती ने एक बार फिर से हीरा उगला है, जिससे मजदूरी करने वाले 6 दोस्तों की किस्मत बदल गई.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर अपनी अमूल्य संपदा का उपहार दिया है. जिले की कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है. इस बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये के लगभग आंकी जा रही है. इन दोस्तों ने अभी 5 या 6 दिनों पहले ही खदान शुरू की थी और किस्मत चमक गई.
एक किसान मजदूर व उसके 6 साथियों ने हीरा कार्यालय में उक्त हीरे को जमा कर दिया गया है. जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. प्रकाश कुशवाहा ने बताया वह हीरा मिलने से बेहद खुश है. यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा. बतादें कि पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देशभर में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने रखी PKC योजना की नींव, मध्य प्रदेश के 11 जिलों की बदल जाएगी किस्मत
4-5 दिन पहले शुरू की थी खुदाई
किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि हम सभी लोग मजदूरी करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही हम सभी दोस्तों ने खदान लेने का फैसला किया. इसके बाद 4-5 दिन पहले ही कल्याणपुर इलाके में खदाई लगाई थी. भगवान में हमारी विनती को स्वीकार किया और हमें हीरा मिल गया. हीरा नीलाम होने के बाद जो पैसे मिलेंगे उससे अपना कुछ और व्यापार शुरू करेंगे. घर बनवाएंगे. हीरा मिलने के बाद हम लोग बहुत खुश हैं. हीरा निरीक्षक पन्ना नूतन जैन ने बताया कि कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है. यह बहुत अच्छा हीरा है. इस हीरे को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!