कर्क राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 मिलाजुला रहने वाला है. कार्यों में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी. इस साल आपको भाग्य से अधिक कर्म पर भरोसा करने की जरुरत है. साल के शुरुआती तीन माह तक धन लाभ होगा. नौकरी में तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी. बिजनेस से जुड़े जातक कहीं भी निवेश से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. मई तक अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं.
सेहत से लिहाज से यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. समय-समय पर मौसमी बीमारियां चपेट कर सकती हैं. खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. पेट संबंधित बीमारियों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. शनि के अष्टम भाव में गोचर से मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह वर्ष शानदार रहेगा. विद्यार्थी वर्ग अपने परिश्रम के दम पर कार्यों में सफलता अर्जित कर सकेंगे. प्रतियोगिता परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विदेश में जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह साल अनुकूल है.
करियर के दृष्टिकोण से यह वर्ष उत्तम रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में अनुभवी लोगों से राय मशवरा अवश्य लें. युवा वर्ग को करियर में मनचाही सफलता मिलेगी.
आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2025 कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा. भूमि-भवन की प्राप्ति होगी. लंबे समय से फंसा हुआ धन मिल सकता है, जिससे धनागम में वृद्धि होगी. शनि के अष्टम भाव में गोचर से इस वर्ष आपको भरपूर लाभ होगा. बिजनेस में निवेश से पहले सोच-समझ लें. वरना नुकसान झेलना पड़ सकता है.
प्यार के लिहाज से यह वर्ष उत्तम रहने वाला है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सम्मान बढ़ेगा. इस राशि के प्रेम विवाह करने वाले जातकों के लिए यह साल बेहतर है. इस राशि के सिंगल जातकों की शादी फिक्स हो सकती है. कपल एक दूसरे के प्यार में खोए रहेंगे.
समाजिक कार्यों के प्रति रूचि बढ़ेगी. कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. पारिवारिक सामंजस्य बनाए रखने के लिए गुस्से को काबू में रखें. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छी नौकरी मिल सकती है. राजनीति से जुड़े जातकों को इस वर्ष कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़