Malmas 2024 December Date: खरमास के महीने में कई कार्यों की मनाही होती है. अगर आप इस दौरान इन चीजों को करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं मलमास के जरुरी नियम...
Trending Photos
Kharmas 2024 December Date: सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. खरमास के महीने में शादी-विवाह जैसे सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसके साथ ही इस दौरान नई चीजों की खरीददारी करने पर भी रोक होती है. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहा है खरमास और इस दौरान क्यों नहीं शुरू करते कोई नया काम?
कब शुरू हो रहा खरमास? (Kharmas 2024 Start And End Date)
हिंदू पंचाग के अनुसारक, 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. वहीं, 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. इसी दिन खरमास का समापन हो जाएगा.
खरमास के दौरान ना करें ये काम
खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान शादी-विवाह ,गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, नामकरण, जैसे मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है. इसके साथ ही खरमास में कोई नया कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.
खरमास में क्यों नहीं करते नया कार्य
खरामास के दौरान ग्रहों के राजा सूर्य देव धनु राशि यानी अग्नि भाव में होते हैं. जिसके चलते ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होती है और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि खरमास के दौरान किया गया कार्य शुभ नहीं होता है और कार्यों में विघ्न उत्पन्न होती है.
खरमास के दौरान न करें ये काम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इस सप्ताह सूर्य की तरह चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, जानिए साप्ताहिक राशिफल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!