Happy Vivah Panchami 2024 Wishes In Hindi:आज यानी 6 दिसंबर को विवाह पंचमी मनाई जा रही है. आप विवाह पंचमी के इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामनाएं (Happy Vivah Panchami 2024) भेज सकते हैं.
Trending Photos
Vivah Panchami 2024 Wishes In Hindi: मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जा रही है. आज के दिन ही भगवान राम और माता सीता विवाह के बंधन में बंधे थे. इसलिए आज चारों तरफ चारों तरफ राम-सीता विवाहोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. आज के दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं. विवाह पंचमी के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खास मैसेजेस, कोट्स लेकर आएं हैं, जिसके जरिए आप अपनों को विवाह पंचमी (Happy Vivah Panchami 2024 Wishes) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
विवाह पंचमी पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे सिया पति जय श्री राम का नारा
शुभ विवाह पंचमी
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम जय जय राम
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है
विवाह पंचमी की कोटि कोटि मंगल कामनाएं
जिनके मन में सिया राम हैं
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका उद्धार हुआ
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
सिय राम मय सब जग जानी
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ॥
राम-सीता विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं
अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना
रहे न कोई गम, दुख
आपको हर पल मिले अपनों का प्यार दोगुना
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
जिनके सीने में सीता राम बसते हैं
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
विवाह पंचमी पर आपके,
सभी कष्ट दूर हो जाएं,
आप अपनों के करीब और,
सेहत से अमीर हो जाएं.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आएं हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में भगवान श्रीराम आएं हैं
Happy Vivah Panchami 2024
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
Happy Vivah Panchami 2024
ये भी पढ़ें- Vivah Panchami 2024: शादी में आ रही परेशानी झट से होगी दूर, विवाह पंचमी के दिन करें ज्योतिष के ये असरदार उपाय