MP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती! MPPSC जल्द जारी करेगा अधिसूचना, जानिए अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2575034

MP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती! MPPSC जल्द जारी करेगा अधिसूचना, जानिए अपडेट

MPPSC Assistant Professor Vacancy 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस माह के अंत तक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है. आइए जानते हैं किस विषय के लिए कितने पदों पर निकलेगी वैकेंसी...

MP में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती! MPPSC जल्द जारी करेगा अधिसूचना, जानिए अपडेट

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में जल्द ही 1459 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकलेगी.  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी महीने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है. इसके तहत मध्य प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती की जानी है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 1459 पदों पर भर्ती किया जाना है. हालांकि, इसमें सबसे अधिक 158 पद केमेस्ट्री विषय के लिए होंगे. अंग्रेजी में 96 पद हैं. वहीं, 6 विषयों में सिर्फ एक-एक पद रहेगा. MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024 दो फेज में संपन्न करवाई जाएगी. इसके लिए आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जा सकती है.

इन विषयों के लिए चल रही कवायत
जानकारी के मुताबिक, इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में लॉ सहित कुछ विषयों के लिए एक भी पद नहीं है. असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1669 पदों पर वैकेंसी आई थी. वहीं, इस बार यह पद घट कर 1459 हो गया है. पिछली बार लाइब्रेरियन के भी 255 पद थे.  जबकि, इस बार लाइब्रेरियन का एक भी पद नहीं है. हालांकि, अभी अंतिम समय 150 पद और बढ़ाने की कवायद चल रही है. पिछली बार कुल 35 विषयों के लिए अधूसूचना आई थी. वहीं, खबर है कि इस बार सिर्फ 26 विषयों के लिए ही अधिसूचना आएगी. इसमें स्पोर्ट्स ऑफिसर के 128 पद भी शामिल हैं. अंतिम समय में कुछ विषय के पद जुड़ सकते हैं. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमपीपीएससी को डिमांड भेजी जा चुकी है. ये सारी चीजें क्लियर होते ही आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. 

इन पदों पर होगी भर्ती
जूलॉजी- के लिए 146, फिजिक्स के लिए 146, कमेस्ट्री के लिए 158, पॉलिटिकल साइंस के लिए 146, गणित के लिए 146, हिंदी के लिए 113, जियोग्राफी के लिए 75, इंग्लिश के लिए 96, इकोनॉमिक्स के लिए 102, कॉमर्स के लिए 111, इतिहास के लिए 75, समाजशास्त्र के लिए 68, कम्यूटर साइंस के लिए 87 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होने की संभावना है. वहीं, फिजिकल कमिस्ट्री, योगिक साइंस, वेद, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत ज्योतिष और मराठी विषयों में एक-एक पद ही रहेंगे. इसके अलावा म्यूजिक में 2, संस्कृत प्रच्या में 2 और उर्दू में 3 सिर्फ पद रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- MP में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news