IIT इंदौर और भारतीय सेना ने मिलाया हाथ, अब युद्ध तकनीक में आएगा ये बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2517893

IIT इंदौर और भारतीय सेना ने मिलाया हाथ, अब युद्ध तकनीक में आएगा ये बदलाव

Indore News: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना ने युद्ध तकनीक को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है.  दोनों संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे. 

IIT इंदौर और भारतीय सेना ने मिलाया हाथ, अब युद्ध तकनीक में आएगा ये बदलाव

MP Latest News: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना की आर्मी ट्रेनिंग कमांड के बीच एक खास समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत दोनों संस्थान युद्ध रणनीति में तकनीक के समावेश को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिग्नल प्रोसेसिंग और वीएलएसआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर शोध किया जाएगा. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान खोजना है. आईआईटी इंदौर जवानों को नई तकनीक से जुड़ी ट्रेनिंग भी देगा. 

यह भी पढ़ें: इंदौर में अनूठा आयोजन; 1 लाख लोग लेंगे टॉयलेट में सेल्फी! इस कैंपेन की हुई शुरुआत

IIT इंदौर अब सेना के जवानों को करवाएगा ट्रेनिंग
बता दें कि आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेंगे. संस्थान और आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आर्ट्रैक) के बीच शनिवार को एक समझौता हुआ है. समझौते का मुख्य उद्देश्य सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान खोजना है. आईआईटी इंदौर सैनिकों को ट्रेनिंग भी देगा. आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो.सुहास एस.जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह साझेदारी सैन्य शक्ति और शैक्षणिक शक्ति के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्र में एक मानक स्थापित करेगी.इसके तहत दोनों संस्थान युद्ध नीति में टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ाने के लिए संयुक्त रिसर्च करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिग्नल प्रोसेसिंग, वीएलएसआई के क्षेत्र में मिलकर काम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर, इस दिन इंदौर से होगी रवाना, यहां से बुक करें अपनी सीट

इंदौर में अनूठा आयोजन
बता दें कि हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट-डे मनाया जाता है. इस अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तरह- तरह के काम किए जाते हैं. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर में 'जा के देखो' नाम से एक कैंपेन शुरु किया है. इसके तहत इस दिन शहर के  700 पब्लिक टॉयलेट में 1 लाख लोग सेल्फी लेने जा सकते हैं. बता दें कि इंदौर शहर पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news