cg news: वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में अगर आप किसी अच्छी और शांत जगह की तलाश में हैं तो छत्तीसगढ़ की ये लोकेशन एक अच्छा ऑप्शन है. सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं आप यहां किसी भी मौसम में आ सकते हैं. यहां की शांति और वातावरण सुकून देता है. सक्ती जिले से करीब 22 किलोमीटर दूर नगरदा गांव में स्थित नगरदा वाटरफॉल समय बिताने के लिए अच्छी जगह है.
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से 22 किलोमीटर दूर स्थित नगरदा गांव में एक बेहद ही खूबसूरत झरना स्थित है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और ऊंचे पहाड़ों का व्यू लोगों का दिल जीत लेता है.
नगरदा झरने की खास बात तो ये है कि यहां एक ही लोकेशन पर आपको 3 झरना देखने को मिल जाएगा. तीनों झरने की खूबसूरती देखने लायक है. तीनों झरने में से मध्य वाले झरने का पानी फव्वारा जैसा गिरता है, जो एकदम मिनी फाउंटेन जैसा दिखता है.
नगरदा गांव के गुडहा पहाड़ी पर स्थित नगरदा झरने की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में फेमस है. गुडहा पहाड़ी के ऊपर से दिखता व्यू फोन में कैप्चर और आंखों में कैद हो जाता है. ये जगह इतनी सुंदर है कि छत्तीसगढ़ के लोग अपनी एक दिन की छुट्टी को भी यहीं बिताते हैं.
झरने के पास ही एक शिव मंदिर स्थित है, जहां के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है. यहां घूमने आए लोगों को थोड़ा सतर्क होना पड़ता है क्योंकि टूरिस्ट बिना सावधानी बरतें सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डाल देते हैं.
यहां पर टूरिस्ट की भीड़ पूरे साल देखने को मिलती है. लोग इस जगह पर झरने में नहाने, घूमने और पिकनिक मनाने के लिए ज्यादा आते हैं. यहां पर आप किसी भी सीजन में आ सकते हैं लेकिन बरसात के मौसम में इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लग जाता हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़