IED Blast In Kanker: छत्तीसगढ के कांकेर में IED ब्लास्ट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. जवान रोड प्रोटेक्शन में निकले हुए थे. रोड प्रोटेक्शन में निकलने के दौरान IED की चपेट से जवान घायल हो गया. जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ के कांकेर में IED ब्लास्ट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. जवान रोड प्रोटेक्शन में निकले हुए थे. रोड प्रोटेक्शन में निकलने के दौरान IED की चपेट से जवान घायल हो गया. घायल जवान का शुरुआती इलाज वाहिनी मुख्यालय के अस्पताल कोयलीबेड़ा कैंप में किया गया. घायल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जवान पानीडोबरी के बीएसएफ कैंप COB 30 बटालियन का है. घटना की पुष्टि कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक ने की. मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की है.
आईडी ब्लास्ट से घायल जवान को रायपुर ले जाया गया. बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये रायपुर ले जाया गया. बीएसएफ का घायल जवान का नाम बी ईश्वर राव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पानीडोबीर से हेटारकसा सड़क पर आईडी डिफ्यूज के दौरान यह हादसा हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. सुबह शाह रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति निशान अलंकरण में शामिल हुए.
नक्सलवाद के खात्मे पर क्या बोले शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 'मैं 5 सालों से छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ नक्सलवाद के खात्मे के लिए संपर्क में रहा हूं. आपका जो जुनून है. आपका हौसला है.. आपका वीरता और समर्पण है मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में बहादुर से बहादुर पुलिस बलों में से एक पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस बल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के अधूरे काम को भी पूरा किया. आज एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं. आपने विष्णु देव जी पर भरोसा किया है हम कटिबंध हैं. छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 से पहले नक्सल मुक्त करने का. जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होता है पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. यह संकल्प छत्तीसगढ़ पुलिस का है.'
9 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में 9 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता मिली. गिरफ्तार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक पदार्थ रखे थे. सभी गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं. नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 कोबरा विषेष भूमिका की रही है. यह हार्डकोर नक्सली हिडमा का गांव हैं. पूर्वर्ती कुछ महीने पहले ही यहां सुरक्षाबलों ने कैम्प स्थापित किया था, जिसके बाद से लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कल शनिवार को भी इस इलाके से 7 नक्सली गिरफ्तार हुए थे.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड