Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ' आयुर्वेद की दवाई देर लगाती है पहले उस समय में शिक्षा मंत्री था अब मुख्यमंत्री हूं मुझ पर जल्दी असर कर गई.' सीएम ने यह बयान राजधानी भोपाल में आयोजित आयुर्वेद पर्व 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में दिया.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित आयुर्वेद पर्व 2025 के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि लोग कहते हैं आयुर्वेद की दवाई देर लगाती है पहले उस समय में शिक्षा मंत्री था अब मुख्यमंत्री हूं मुझ पर जल्दी असर कर गई. हमारी आंखों के सामने हम देखा माफ करना कुछ समय पहले तक आयुर्वेद के डॉक्टर को एलोपैथिक हॉस्पिटल में कोई प्रवेश करने के लिए डॉक्टर नहीं मानता था और कहता था आपकी दुनिया अलग है. सीएम यादव ने आगे कहा कि कोविड के समय आयुर्वेद का काढ़ा एलोपैथिक वाले मांग रहे थे, जो आयुर्वेद को जानता है वह किसी को नहीं मानता है. एक ही लाइन पकड़ता है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेद का संबंध भगवान से है. आयुर्वेद को छोड़ किसी भी पैथी का सम्बंध भगवान से नहीं है. लोग कहते हैं आयुर्वेद की दावाई का असर देरी से होता है. पर मुझ पर जल्दी असर करती है. एमपी की धरती पर 2028 को महाकुंभ होने जा रहा है. हमारी आस्था विश्वास रखने वालों का पलक पावड़े बिछा कर 2028 का इंतजार करेगी.
उज्जैन में महाकुंभ में आयुर्वेद
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 2028 में महाकुंभ में आयुर्वेद पर्व का आयोजन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आयुर्वेद के प्रचारक हैं. आयुर्वेद के डॉक्टर को पहले डॉक्टर नहीं मानते थे. कोरोनकाल में आयुर्वेद के काढ़े को लोगों ने माना. आयुर्वेद प्रत्यक्ष प्रमाण देता है. एक दूसरे को जोड़कर परमात्मा ने जीवन दिया है. परमात्मा ने जीवन दिया तो उसके लिए औषधि भी दी है.
उज्जैन में खुलेगा आयुर्वेद संस्थान
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पंजीयन का काम आयुष विभाग को दिया जाएगा. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान उज्जैन में खोला जाएगा. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां पर भी सुविधा दी जाएगी. मेले को लेकर हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास करेंगे. परमानेंट तौर पर उज्जैन में साधु संत आयुर्वेद में काम करने वाले लोगों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय वैदिक न्यायालय बनाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं प्रदेश में यूनानी पद्धति को हिंदी में पढ़ाया जाएगा. चिकित्सा विधि से मतलब है भाषा कुछ भी हो.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!