PWD अधिकारी के थे अवैध संबंध, फोटा वायरल होने पर पति ने पूछा तो देने लगा धमकी, युवक मांग रहा मदद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2600693

PWD अधिकारी के थे अवैध संबंध, फोटा वायरल होने पर पति ने पूछा तो देने लगा धमकी, युवक मांग रहा मदद

mp news: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक PWD अधिकारी पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि अधिकारी का उसकी पत्नी से अफेयर है. जब मैंने इस बारे में पूछा तो मुझे धमकी दे रहा है. युवक अब पुलिस से मदद मांग रहा है. 

 

सांकेतिक फोटो

Bhopal Crime News:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के PWD यानी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने PWD में कार्यरत अधिकारी पर लगाए हैं. उसका कहना है कि उसकी पत्नी के साथ अधिकारी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. युवक का कहना है कि PWD के अधिकारी और युवक की पत्नी के बीच संबध हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी.  इस मामले पर पूछने पर अधिकारी धमकियां दे रहा है कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. 

युवती 6 साल पहले आई थी भोपाल
युवक का कहना है कि उसकी शादी को करीब 10 साल हो गए हैं. 2014 में उसकी शादी बालाघाट निवासी युवती से हुई थी. युवक ने बताया कि upsc की तैयारी के लिए उसकी पत्नी ने एक कोचिंग में एडमिशन लिया था जहां उसकी मुलाकात   PWD के अधिकारी से हुई थी और फिर दोनों के बीच संबंध शुरू हो गया. 

दोनों के फोटो भी हुए वायरल
युवक ने बताया कि दोनों ने वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में कुछ तस्वीरें भी खिचवाई थी जो वायरल भी हुई थी. तस्वीरों के साथ आरोप लगाने पर अधिकारी उन्हें AI की मदद से एडिट किए हुए फोटो बताता है बल्कि वह सारी तस्वीरें असली है. इस मामले के बाद से अधिकारी ने अब युवक का फोन उठाना भी बंद कर दिया और न ही किसी मैसेज का जवाब देता है. पुलिस से कम्प्लेन करने पर अब मामला पुलिस के पास है और मामले की जांच चल रही है.

अधिकारी देता है युवक को धमकी
युवक आगे बताता है कि मामला सामने आते ही उसने अधिकारी से बात की लेकिन वह युवक को फोन पर धमकी देने के साथ उसका कुछ न बिगाड़ पाने की बात करता है. युवक ने बताया कि अब उसके और उसकी पत्नी के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है दोनों की शादी टूटने वाली है और तलाक के लिए कोर्ट में केस भी चल रहा है.

Trending news