Madhya Pradesh News: भोपाल में आरटीओ का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. लोकायुक्त और इनकम टैक्स की टीम को उसके ठिकानों पर हुई छापामार कार्रवाई में अब तक करीब 8 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति मिली है. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.
Trending Photos
MP Saurabh Sharma Case: भोपाल में आरटीओ विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास मिले करोड़ों रुपए को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि साधारण सिपाही के पास करोड़ों रुपए और आधा क्विंटल सोना, डेढ़ क्विंटल चांदी मिली है तो DG के पास कितना होगा? परिवहन विभाग के मंत्री के पास कितना धन होगा?
दिग्विजय सिंह ने कहा, " मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच हो और पूर्व मुख्यमंत्री की भी जांच हो. मंत्री गोविंद सिंह की भी जांच होना चाहिए. आखिर सौरभ शर्मा के पास इतना पैसा कहां से आया. बता दें कि सौरभ शर्मा के पार्टनर की कार से भोपाल के मेंडोरा के जंगल में मौजूद लावारिस कार से 2 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद मिले थे. इसके बाद से केस में लोकायुक्त और इनकम टैक्स विभाग लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहा है.
BDA से कौड़ियों के दाम में खरीदी करोड़ों की जमीन
राजधानी भोपाल में लोकायुक्त के छापे ने पूरे मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा दिया है. यह छापा परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर समेत कई ठिकानों पर पड़ा है. इसमें सोना चांदी हीरे और नकदी समेत करोड़ों के जमीनों के कागजात मिले हैं. सौरभ शर्मा अपना कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा था. भोपाल के शाहपुर B सेक्टर में बिल्डिंग बनाई जा रही थी, जिस बिल्डिंग में जयपुरिया नाम की संस्थान के द्वारा फ्रेंचाइजी लेकर के स्कूल खोलने की तैयारी थी. सेक्टर में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 करोड़ की जमीन सौरभ शर्मा ने BDA से महज सिर्फ 20 लाख में खरीद ली. अवैध रूप से स्कूल का निर्माण किया गया. कई बार आपत्ति लगाई गई, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं होती थी. कॉलोनी के लोगों को डराने के लिए सौरभ शर्मा गुंडे भेजता था.
सौरभ शर्मा का था कार में मिला 52 किलो सोना
जिस जगह पर यह बिल्डिंग बनाई जा रही थी वह बीडीए की जमीन थी. बीडीए ने एक एनजीओ के लिए नाम पर रजिस्टर्ड की थी. सौरभ शर्मा की मां के नाम पर ngo था. इस स्कूल की चेयर पर्सन सौरभ की मां और डायरेक्टर सौरभ शर्मा की पत्नी है. जैसे ही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा लगा तो बिल्डिंग में काम कर रहे लोग तत्काल वहां से रफू चक्कर हो गए. इधर, सौरभ शर्मा का दोस्त चेतन गौर को आयकर विभाग ने हिरासत में ले लिया. चेतन गौर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सौरभ शर्मा ने चेतन गौर के नाम पर कार खरीदी थी. 52 किलो सोना 10 करोड़ रुपए जो कार से मिले हैं वह सौरभ शर्मा के ही हो सकते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!