Bhind Vidhan sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश की भिंड विधानसभा सीट पर भाजपा के नरेंद्र कुशवाह जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह को 14146 वोट से हरा दिया है.दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही पार्टियों ने यहां बागियों पर दाव लगाया था. नरेंद्र कुशवाह भाजपा में सपा छोड़कर शामिल हुए थे.
Trending Photos
Bhind Vidhansabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश की भिंड विधानसभा सीट पर भाजपा के नरेंद्र कुशवाह जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह को 14146 वोट से हरा दिया है.दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही पार्टियों ने यहां बागियों पर दाव लगाया था. नरेंद्र कुशवाह भाजपा में सपा छोड़कर शामिल हुए थे. वहीं राकेश सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. भिंड प्रदेश की उन चुनिंदा सीटों में से एक है, जहां 2018 में न भाजपा ने जीत दर्ज की थी और न ही कांग्रेस ने. आखिरी विधानसभा चुनाव में यहां बसपा के संजीव सिंह जीते थे, लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हुए, लेकिन भाजपा ने उन्हें इस बार अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया.
बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र कुशवाह ने 2018 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. पिछले चुनाव में उन्हें 30474 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन नरेंद्र सिंह कुशवाह 2003 और 2013 में भाजपा के टिकट पर विधायक बन चुके हैं. 2018 में जब भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने सपा ज्वॉइन कर ली थी. 2018 में भाजपा की हार की वजह नरेंद्र सिंह ही माने जा रहे थे.
कौन है राकेश सिंह
कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे राकेश सिंह चतुर्वेदी ने 2018 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें 33,211 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे. चुनाव हारने के बाद राकेश सिंह भाजपा से दूर हो गए थे. चुनाव से एन पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. राकेश सिंह पुराने कांग्रेसी नेता रहे हैं. वे दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
आखिरी चुनाव की स्थिति
2018 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां संजीव सिंह कुशवाह को 69,107 वोट मिले थे. राकेश चौधरी चौधरी को आधे से भी कम 33,211 वोट मिले. इस दौरान भिंड में कुल 47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा है. इसमें कुल 1.11 लाख महिला और 1.14 पुरुष वोटर हैं.