Aaj Ki Taza Khabar Live : पटना के गुलबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow12502167

Aaj Ki Taza Khabar Live : पटना के गुलबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

आज की ताजा खबर 5 नवंबर 2024 LIVE: ) ‘बिहार कोकिला’ के नाम से प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं. सिन्हा का एम्स अस्पताल में मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का रक्त कैंसर) का उपचार किया जा रहा था और स्वास्थ्य जटिलताएं उत्पन्न होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. कुछ दिनों पहले ही उन्‍हें आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. दिल्‍ली एम्‍स से मिली जानकारी के अनुसार, शारदा सिन्‍हा ने रात 9:20 बजे अंतिम सांस ली.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live : पटना के गुलबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
LIVE Blog
Breaking News in Hindi live: शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बुधवार सुबह 9:40 की फ्लाइट से शव को दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यह जानकारी दी.
एक नजर में जानें आज की दिनभर की विशेष खबर.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शाम 6 बजे पूर्वी समय (भारतीय मानक समयानुसार सुबह 4:30 बजे - बुधवार) के आसपास मतदान समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे आने शुरू होने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एमवीए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक रैली करेगी, जहां राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य गठबंधन नेता एमवीए की चुनावी गारंटी जारी करेंगे (शाम 4.30 बजे).
महाराष्ट्र में राहुल गांधी: दोपहर 12:30 बजे: नागपुर में दीक्षाभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे दोपहर 1:15 बजे: नागपुर के कविवर्य सुरेश भट ऑडिटोरियम में संविधान सम्मेलन शाम 4:30 बजे: मुंबई के बीकेसी में एमवीए की सार्वजनिक बैठक - घोषणापत्र लॉन्च.
विदर्भ में बुधवार को योगी आदित्यनाथ की तीन सभा आयोजित की जाएँगी:
जिल्हा - वाशिम
विधानसभा - वाशिम
उमेदवार श्याम रामचरणजी खोडे
समय दोपहर 1 बजे
 
जिल्हा - अमरावती
विधानसभा - तिवसा
उमेदवार - राजेश श्रीराम वानखेडे
समय दोपहर 3 बजे
 
जिल्हा - अकोला
विधानसभा - मूर्तिजापूर
उमेदवार - हरिष मारोतीअप्पा पिंपळे
समय - सायं. 5.00
एक नजर में देखें आज 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में क्या है खास?
  1. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस पर फैसला देगी कि क्या लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस होल्डर्स ऐसे ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के अधिकारी है, जिनका वजन 7500 किलोग्राम से कम हो.
  2. कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मर्डर केस में SC सुनवाई करेगा . CBI जाँच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट और नेशनल टास्क फोर्स डॉक्टरो के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव कोर्ट में दाखिल करेगा.
  3. NCP के शरद पवार - अजित पवार गुट के बीच विवाद के मसले पर SC सुनवाई करेगा . शरद पवार गुट चाहता है कि अजित पवार गुट को चुनाव में घड़ी चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल की इजाज़त न हो.उनका कहना है कि SC के निर्देश की अवहेलना करके बिना किसी डिस्क्लेमर के अजित पवार गुट जिस तरह घड़ी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहा है,उसके चलते मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन रही है.इस भ्रम की वजह से शरद पवार गुट को मिलने वाले वोट अजित पवार गुट के हिस्से जा रहे है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अजित पवार गुट से हलफनामा दाखिल करने को कहा था.
  4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका में राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिए जाने की मांग की है. याचिका में सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय को पांच साल पहले शिकायत दी थी. अभी तक गृह मंत्रालय ने ये साफ नहीं किया कि इस मसले पर उसने क्या फैसला लिया है या कार्रवाई की है
  5. मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज FIR को खारिज करने की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा.ED ने जैकलीन की याचिका का विरोध किया है. ED का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन उससे गिफ्ट लेती रही. जैकलीन की ये याचिका दरअसल कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने की कोशिश है.
  6. दिल्ली में यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने की इजाज़त देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. याचिका में यमुना नदी के घाट पर छठ पूजा के आयोजन पर दिल्ली सरकार की ओर से लगाए बैन को चुनौती दी गई है.
  7. दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट सुनवाई करेगा
  8. दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों में गड़बड़ियों से जुड़े मामले आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी.
  9. दिल्ली हाई कोर्ट सुब्रमण्यम स्वामी की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमे उन्होंने BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा दायर की गई मानहानि शिकायत पर निचली अदालत से जारी समन को चुनौती दी है. बग्गा ने निचली अदालत के शिकायत दर्ज कर सुब्रमण्यम स्वामी पर मानहानि करने वाले ट्वीट करने का आरोप लगाया था.
  10. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में कल होगी सुनवाई, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से सुनवाई होगी, वाद बिंदु तय करने के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, 15 वाद पर हाईकोर्ट ने एक साथ सुनवाई का फैसला लिया है, सभी मामलों में सुनवाई के लिए वाद बिंदु तय किया जाना है.
  11. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर होगी सुनवाई, आज हाईकोर्ट ने याची वकील को अर्जी संशोधन का निर्देश दिया था, सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है |
  12. Mathura: वायरल बॉय अभिनव अरोड़ा के घरवाले पहुंचे मथुरा कोर्ट, 7 यूट्यबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, सुनवाई 6 नवंबर को, सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा को हाल ही में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने स्टेज पर फटकार लगा दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिनव और उनके परिजन को खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. इस बीच, अभिनव अरोड़ा के घरवाले आज मथुरा कोर्ट पहुंचे और 7 यूट्यबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. अभिनव अरोड़ा के घरवालों की मानें तो शिकायत के बावजूद मथुरा पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस के अधिकारी अनदेखी करते रहे. मजबूरन कोर्ट का शरण लेना पड़ा. कोर्ट ने 6 नवंबर की अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
  13. Agra: फतेहपुर सीकरी केस में अब 6 नवंबर को होगी सुनवाई, फतेहपुर सीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए अदालत में सुनवाई हुई. वादी ने दावा किया कि यह शहर सिकरवार राजाओं द्वारा बसाया गया था. अगली सुनवाई 6 नवंबर को निर्धारित की गई है.
  14. Shimla: जिला एवं सत्र न्यायालय में 6 नवंबर को होगी संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई, संजौली मस्जिद मामले पर जिला एवं सत्र न्यायालय में छह नवंबर को सुनवाई होगी. मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी पांवटा साहिब, जामा मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी बिलासपुर और अल हुदा एजुकेशनल सोसायटी मंडी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है. आयुक्त कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की अनुमति दी थी.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
06 November 2024
08:30 AM

दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई.

(ड्रोन वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से शूट किया गया है.)

08:00 AM

झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा के निधन पर जाहिर किया शोक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. गंगवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनके निधन से भारतीय लोक संगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. भारतीय संगीत और लोक गायन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.”

सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अपनी आवाज से छठ एवं अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला आदरणीय शारदा सिन्हा जी के निधन की दुःखद खबर मिली. स्व. शारदा जी नारी सशक्तिकरण की विराट मिसाल थीं. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पाएगी. छठी मइयां स्व. शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

 

07:30 AM

Sharda Sinha Death News LIVE: इंडिगो से ले जाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने बताया कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से शव को पटना ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर डेढ़ से 2 घंटे का समय लग सकता है. मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में मंगलवार की देर रात को अंतिम सांस लीं. मनोज तिवारी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा के शव को अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा.

 

07:00 AM

Sharda Sinha Death News LIVE: भोजपुरी के स्वर्णिम युग का अंत- शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा का संगीत यात्रा बिहार के बेगूसराय जिले के सिहमा गांव से शुरू हुई, जहां उनके ससुराल वाले रहते थे. यहीं पर उन्होंने मैथिली लोकगीतों के प्रति अपनी रुचि विकसित की, जो बाद में उनके संगीत कर‍ियर का आधार बनी. शारदा ने न केवल मैथिली, बल्कि भोजपुरी, मगही और हिंदी संगीत में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इलाहाबाद में आयोजित बसंत महोत्सव में शारदा ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध किया और प्रयाग संगीत समिति ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर दिया.लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन कल रात हो गया था. शारदा सिन्हा के निधन पर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने शोक व्यक्त किया, निधन को भोजपुरी के स्वर्णिम युग का अंत बताया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news