Parliament Winter Session Day 11 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. शीतकालीन सत्र की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Parliament Winter Session 18 December 2023 LIVE Update: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में सुरक्षा में चूक पर बहस हो सकती है. इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं. पिछली कार्यवाही में भी इसी मुद्दे पर बहस हुई थी और दोनों सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद की सुरक्षा चूक मामले पर जवाब चाहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम मोदी पर इस मुद्दे पर बहस से दूर भागने का आरोप लगाया है. बता दें कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में संसद में घुसपैठ की घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि इस पर डिबेट नहीं, जांच होनी चाहिए. बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्य काल के दौरान मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो शख्स विजिटर्स गैलरी से कूदकर सदन में पहुंच गए थे. इसके बाद उन्होंने जूतों में छिपाकर लाए स्मोक क्रैकर का इस्तेमाल किया, जिस वजह से पूरे लोकसभा में धुआं फैल गया और सदन में हड़कंप मच गया. 13 दिसंबर को ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी भी थी.