अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक मस्जिद में धमाका हुआ है. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
18:22 PM
केजरीवाल पर भाजपा का गंभीर आरोप
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एचएमओ ने स्पष्ट किया है कि गृह मंत्रालय ने अवैध प्रवासियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने का कोई निर्देश नहीं दिया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल को दिल्ली वालों की नहीं रोहिंग्याओं की चिंता है. 29 जुलाई को दिल्ली सीएस की अध्यक्षता में, यह निर्णय लिया गया कि अवैध प्रवासियों को इस आवास में स्थानांतरित किया जाए. यह कहना गलत नहीं होगा कि 'केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ'. केंद्र की नीति स्पष्ट है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और देश के संसाधन अपने नागरिकों के लिए हैं न कि अवैध प्रवासियों के लिए.
HMO clarified that MHA hasn't given any direction to provide EWS flats to illegal migrants. Delhi CM Kejriwal worried about Rohingyas,not Delhiites. In meeting headed by Delhi CS on July29, it was decided illegal migrants be shifted to"appropriate"housing: BJP spox Gaurav Bhatia pic.twitter.com/1OT8tM1Jc3
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने आईएएस उदित प्रकाश राय के खिलाफ गृह मंत्रालय को कार्रवाई की सिफारिश की है. उदित प्रकाश पर ड्यूटी में रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं. उनके ऊपर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. एलजी ने सीबीआई की पुख्ता सिफारिश पर ये कदम उठाया है. इस संबंध में 10 फरवरी, 2020 को गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
Delhi LG VK Saxena recommended action to MHA against IAS Udit Prakash Rai, for indulging in "misconduct” while performing official duty, on CBI's substantiated recommendation when he allegedly took a bribe of Rs 50 lakhs for extending "undue favours": LG Office Officials (1/2)
बिहार में कानून मंत्री को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. अब कार्तिकेय सिंह के वकील मधुसूदन ने कहा कि अपहरण के एक मामले में कार्तिकेय सिंह (बिहार कानून मंत्री) के फरार होने की खबरें निराधार हैं. वह इस मामले में आरोपी नहीं है; जांच में उनकी संलिप्तता का उल्लेख नहीं... उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला; पुलिस ने उन्हें निर्दोष साबित किया. वहीं, लालू प्रसाद यादव और राजद ने भी कह दिया है कि बिहार में कार्तिकेय सिंह कानून मंत्री बने रहेंगे.
Bihar| Reports of Kartikeya Singh (Bihar Law Min) absconding in a kidnapping case are baseless. He's not an accused in the matter; his involvement not mentioned in the probe... no evidence found against him; police proved him innocent: Kartikeya Singh's advocate Madhusudan Sharma https://t.co/ZAHizmFMTXpic.twitter.com/f5ucW3HudE
बिहार में सियासत गरमाने लगी है. अब लालू प्रसाद यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को हटाना है. इसके बाद बिहार के कानून मंत्री के खिलाफ लगे आरोपों पर जब पूछा गया तो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसा कोई मामला ही नहीं है. बता दें कि नीतीश सरकार में कानून मंत्री कार्तिक पर अपहरण के आरोप लगे हैं.
14:27 PM
कांग्रेस के दो पूर्व नेता विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल
कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब दो सप्ताह बाद गुजरात के पूर्व मंत्री नरेश रावल और राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजू परमार बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. दोनों नेता दशकों तक कांग्रेस के साथ रहे हैं. वे कुछ महीनों बाद होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने उन्हें भगवा अंगवस्त्र और टोपियां देकर पार्टी में उनका स्वागत किया। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए.
13:22 PM
AAP का 'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपेन लॉन्च
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपेन लॉन्च कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने एक राष्ट्रीय मिशन लॉन्च किया है. देश का हर नागरिक उनके लिए जरूरी है.
बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट जारी होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि कार्तिक केस के बारे में जानकारी नहीं है. बता दें कि मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ अपहरण से जुड़े मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है.
11:43 AM
बिहार के कानून मंत्री के खिलाफ कोर्ट का वारंट
बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ अपहरण के मामले में वारंट जारी हो गया है. 2014 में बिल्डर के अपहरण मामले में कोर्ट विधि मंत्री कार्तिक से संज्ञान ले चुका है. कार्तिक सिंह राजद कोटे से कल ही मंत्री बने हैं. उनपर दानापुर इलाके के बिल्डर के अपहरण का आरोप है. कार्तिकेय को कल कोर्ट में पेश होना था.
11:34 AM
एक्ट्रेस जैकलीन को ED ने आरोपी बनाया
सुकेश चंद्रशेखर मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को ED ने आरोपी घोषित कर दिया है. ED जल्द ही चार्जशीट फाइल कर सकती है. ये मामला 215 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़ा है.
11:01 AM
BJP नेता के बिगड़े बोल
कर्नाटक का पोस्टर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर शिवमोगा से बीजेपी विधायक ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शांति से रहना है तो रहें. ये देश किसी धर्म की जागीर नहीं है.
08:30 AM
महाराष्ट्र के गोंदिया में दो ट्रेनों की टक्कर
महाराष्ट्र के गोंदिया में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है. इस हादसे में 50 यात्री घायल हो गए हैं. पैसेंजर और मालगाड़ी के बीच ये टक्कर हुई है. मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.
Maharashtra | More than 50 persons were injured after 3 bogies of a train derailed in Gondia around 2.30 am at night. A collision b/w a goods train & passenger train led to this accident. No deaths reported. Train was on its way from Bilaspur, Chhattisgarh to Rajasthan's Jodhpur pic.twitter.com/Fxzmdbvhw8
महाराष्ट्र के गोंदिया में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई है. इस हादसे में 50 यात्री घायल हो गए हैं. पैसेंजर और मालगाड़ी के बीच ये टक्कर हुई है. मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.
Maharashtra | More than 50 persons were injured after 3 bogies of a train derailed in Gondia around 2.30 am at night. A collision b/w a goods train & passenger train led to this accident. No deaths reported. Train was on its way from Bilaspur, Chhattisgarh to Rajasthan's Jodhpur pic.twitter.com/Fxzmdbvhw8
गुजरात के नवसारी में एक इनोवा कार बड़े नाले में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बाद में कार को रस्सियों के सहारे पानी से खींचकर बाहर निकाला गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर कार को रिवर्स कर रहा था, इसी दौरान गाड़ी ड्रेन में गिर गई.
06:01 AM
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग
जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर से शोपियां इलाके में आतंकियों की ओर से फायरिंग हुई. सेब के बाग में अचानक आतंकवादियों ने फायरिंग की जिसमें एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आपको बता दें कि कश्मीर में पिछले 48 घंटे में इस तरह के तीन मामले सामने आए हैं, दो मामले शोपियां से आए हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.