Aaj Ki Taza Khabar Live: PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, जहां होगा C-295 विमानों का निर्माण
Advertisement
trendingNow12491479

Aaj Ki Taza Khabar Live: PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, जहां होगा C-295 विमानों का निर्माण

Breaking News 28 October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar Live: PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, जहां होगा C-295 विमानों का निर्माण
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 28 अक्टूबर 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ओर से वडोदरा में किया गया है. सांचेज के साथ पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने 2022 में टाटा एयरबस मैनुफैक्टचरिंग कॉम्लेक्स का शिलान्यास किया था.

बिहार में  2025 विधानसभा चुनावों के लिए हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. ये बैठक नीतीश कुमार के घर पर होगी. बैठक में विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाए जाएगी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. एनडीए का 243 में से 225 सीट पर जीत का लक्ष्य है.

दिपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं.सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

28 October 2024
10:21 AM

PM मोदी ने वडोदरा में किया टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में C-295 विमान बनाने के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाने के लिए जिम्मेदार है. यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी.

09:58 AM

Census: 2025 में शुरू होगी जनगणना

सरकारी सूत्रों से जनगणना को लेकर बड़ी खबर आ रही है और पता चला है कि जनगणना अगले साल से शुरू होगी. जनगणना साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी. बता दें कि पहले जनगणना साल 2021 में होनी थी, कोविड महामारी के कारण टालनी पड़ी थी. इसके सा ही  जनगणना का चक्र भी बदल जाएगा और हर दस साल में होने वाली जनगणना अब अगली बार साल 2035 में होगी.

09:34 AM

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत तेज

दिपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध दिखाई देने लगी है, लेकिन बिगड़ते हालात पर सॉल्यूशन की जगह सियासत हो रही है. दिल्ली और इसके आसपास के लोग गैस चैंबर में जहरीली हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हैं. सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी जता चुका है. केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली और आसपास की राज्य सरकारें अलग-अलग दावे करती रही हैं, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी राहत नजर नहीं आई. सियासत के बीच दीये और रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद करीब है. इसके बाद छठ पूजा भी है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर यमुना नदी का जो हाल दिख रहा उससे दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं.

09:15 AM

Bihar Chunav: नीतीश कुमार ने बुलाई एनडीए के घटक दलों की बैठक

बिहार में  2025 विधानसभा चुनावों के लिए हलचल तेज हो गई है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई है. ये बैठक नीतीश कुमार के घर पर होगी. बैठक में विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाए जाएगी. बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष तक के नेता शामिल होंगे. एनडीए का 243 में से 225 सीट पर जीत का लक्ष्य है.

08:59 AM

PM मोदी, स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ करेंगे एयरबस प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना के लिए पहले मेड इन इंडिया C295 विमान का निर्माण टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ओर से वडोदरा में किया गया है. सांचेज के साथ पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद दोनों नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने 2022 में टाटा एयरबस मैनुफैक्टचरिंग कॉम्लेक्स का शिलान्यास किया था.

08:48 AM

J&K के अखनूर में सेना की गाड़ी पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर भारतीयसेना को निशाना बनाया है और अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोली चलाई है. हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news