उत्तर भारत में तो चल ही रही शीतलहर, दिल्ली के मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12557397

उत्तर भारत में तो चल ही रही शीतलहर, दिल्ली के मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी

Weather news: मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि 15 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान राज्य के अन्य सभी जिलों में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने का अनुमान है. दार्जीलिंग के ऊंचाई वाले स्थानों में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम है.

उत्तर भारत में तो चल ही रही शीतलहर, दिल्ली के मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी

West Bengal weather: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में 15 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सूबे में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी पवनों के कारण न्यूनतम तापमान राज्य के जिलों में सामान्य से कम रहने की संभावना है. वहीं कोल्ड वेव (Cold wave) यानी शीत लहर की बात करें तो पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी वर्द्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में 15 दिसंबर तक शीतलहर चलने से लोगों को हाड़कंपाने वाली ठंड महसूस होगी. 

मौसम विभाग ने कहा कि 15 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान राज्य के अन्य सभी जिलों में सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है. इससे पहले दार्जीलिंग के ऊंचाई वाले स्थानों में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम है. वहीं, दार्जीलिंग शहर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मैदानी इलाकों में पुरुलिया सबसे ठंडा रहा. वहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक, इस हफ्तें के आखिर यानी रविवार तक तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इससे पहले दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई, जहां तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. 

आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय धूप तो है लेकिन हवा इतनी तेज है भीषण ठंड महसूस हो रही है. वीकेंड यानी 14 दिसंबर के मौसम की बात करें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच सकता है. सुबह कोहरा रहता है. हवा तेज चलने पर ठंड महसूस होती है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर से दिल्ली- एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई है. शीत लहर चलने का अनुमान लगाया है.

आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रह सकता है. कोहरा अपनी जगह अपने हिसाब से अभी बना रहेगा. वहीं रविवार यानी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news