Wasseypur Double Murder Case: 'वासेपुर' की गली फिर खून से हुई लाल, दो लोगों को दौड़ाकर रेत दिया गला
Advertisement
trendingNow11400266

Wasseypur Double Murder Case: 'वासेपुर' की गली फिर खून से हुई लाल, दो लोगों को दौड़ाकर रेत दिया गला

Dhanbad Murder Case: पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया है, उसमें वासेपुर में रहने वाले मोंटी, तबरेज, साजिद और रॉकी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मारे गये साहिल-सुहैल की मोंटी और रॉकी के साथ पहले भी लड़ाई हो चुकी है. इस लड़ाई का कारण एक लड़की थी. 

Wasseypur Double Murder Case: 'वासेपुर' की गली फिर खून से हुई लाल, दो लोगों को दौड़ाकर रेत दिया गला

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद शहर के वासेपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो लड़कों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के पीछे लव अफेयर में हुए विवाद को वजह माना जा रहा है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. 

इस डबल मर्डर को लेकर वासेपुर में गम और गुस्से का माहौल है. सोमवार शाम दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. यह वारदात बीती रात की है. 

रेत डाला गला

वासेपुर के आरा मोड़ गनी मुहल्ला में आधा दर्जन युवकों ने दो किशोरों मोहम्मद साहिल (14) और मोहम्मद सुहैल (15) को दौड़ा कर पकड़ा और उनका गला रेत दिया. दोनों दोस्त थे और वासेपुर की न्यू अफसर कॉलोनी मारूफगंज के रहने वाले थे. 

वारदात के बाद किसी की सूचना पर पुलिस पहुंची. दोनों के शव तंग गली में एक-दूसरे से 15 फीट की दूरी पर पड़े थे. हत्याकांड के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई. इस वजह से पुलिस को दोनों लाशों को कब्जे लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

5 पुलिस की हिरासत में

पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया है, उसमें वासेपुर में रहने वाले मोंटी, तबरेज, साजिद और रॉकी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मारे गये साहिल-सुहैल की मोंटी और रॉकी के साथ पहले भी लड़ाई हो चुकी है. इस लड़ाई का कारण एक लड़की थी. 

हालांकि पुलिस को अभी तक उस लड़की की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हिरासत में लिए गए लोग ही उन दोनों की हत्या में शामिल है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिंद कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

(इनपुट- IANS)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news