दिल्‍ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें अगले कुछ दिन तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow1631904

दिल्‍ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें अगले कुछ दिन तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 8 मिलीमीटर बारिश हुई. 

फोटो- ANI

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मौसम को सर्द बना दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्‍त हल्‍की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 8 मिलीमीटर बारिश हुई. 

विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले 5 दिनों में न्‍यूनतम पारा गिरने की उम्‍मीद है. 

 

 

पूर्वानुमान में कहा गया है कि 8 से 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. देश के उत्तरी भाग में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 7 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो 2 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.

fallback
Caption

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार सुबह हल्की बारिश ने ठंड को फिर से बढ़ा दिया था. राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन भर में आंधी के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया था. कल सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4.4 मिमी बारिश हुई.

आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि हल्की बारिश के कारण दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. इसमें मंगलवार को 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news