Dwarka Expressway: झज्जर से जोड़ा जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे, प्रस्ताव पर चल रहा विचार

Deepak Yadav
Nov 11, 2024

प्रस्तावित योजना का परिचय

गुरुग्राम से दिल्ली तक जाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे को अब झज्जर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इस योजना के तहत रूट की पहचान की जा रही है, जिससे झज्जर मार्ग का द्वारका एक्सप्रेसवे से बेहतर जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके. यह कदम यातायात की समस्या को हल करने के लिए उठाया जा रहा है.

जीएमडीए की पहल

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की योजना शाखा ने इस संबंध में एक विस्तृत योजना तैयार की है, जिसे मुख्य कार्यकारी को अवगत कराया गया है.

इस योजना में गुरुग्राम-झज्जर मार्ग के साथ-साथ सेक्टर-99 और 112 को विभाजित करने वाली सड़क को शामिल किया गया है, जिसकी चौड़ाई 75 मीटर है.

सड़क की स्थिति और समस्याएं

मौजूदा समय में झज्जर-गुरुग्राम मार्ग की स्थिति बेहद खराब है. यह मार्ग केवल दो लेन का है, जिसके कारण सुबह और शाम के समय यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

प्रतिदिन लगभग 60 से 70 हजार वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे यातायात की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.

जलभराव की समस्या

बारिश के दौरान इस सड़क पर जलभराव की समस्या भी सामने आई थी, जिसमें एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया था.

इस जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस मार्ग को स्टेट हाइवे भी कहा जाता है, और इसकी स्थिति को लेकर कई शिकायतें आई हैं.

निरीक्षण और रिपोर्ट

शहरी विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने इस मार्ग का निरीक्षण किया और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई.

इस समिति ने रिपोर्ट दी कि मार्ग को बेहतर बनाने के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग की पहचान की जानी चाहिए.

डीएस ढेसी ने जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को निर्देश दिए कि झज्जर-गुरुग्राम मार्ग को बेहतर करने की योजना तैयार करें. सैनी ने सर्वे के बाद कहा कि गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत सेक्टर-99 और सेक्टर-102 को विभाजित करने वाली सड़क इस मार्ग के साथ निकल रही है.

इस सड़क की चौड़ाई 75 मीटर है और यह श्याम बाबा चौक के समीप से होकर द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story