भारत की 5 सबसे खूबसूरत जगह, जहां नहीं मिलेगी एंट्री, चाहे आपके पास कितना भी हो पैसा

Deepak Yadav
Nov 13, 2024

आपने सुना होगा, ‘पैसा सबकुछ खरीद सकता है’लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता.

भारत में ऐसे कई स्थान हैं जहां पैसे की ताकत भी आपको प्रवेश नहीं दिला सकती.

यहां हम आपको उन 5 जगहों के बारे में बताएंगे जहां भारतीय नागरिकों को जाने की अनुमति नहीं है.

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान

अंडमान का नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड एक खूबसूरत लेकिन प्रतिबंधित स्थान है. यहां की सेंट‍िनली जनजाति को संरक्षण देने के लिए इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इस आइलैंड पर केवल 50 से 150 जनजातीय लोग रहते हैं.

अक्‍साई चीन, लद्दाख

लद्दाख में स्थित अक्‍साई चीन एक ऐसा क्षेत्र है, जो चीन के कब्जे में है. यहां की प्राचीन नमक झीलें और घाटियां बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए यहां जाना संभव नहीं है.

पैंगोंग त्‍सो का ऊपरी भाग

पैंगोंग त्‍सो झील का एक बड़ा हिस्सा चीन के कब्जे में है. यह भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में भारतीयों का जाना मना है.

बैरने आइलैंड, अंडमान

बैरेन आइलैंड भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है. इसे दूर से देखा जा सकता है, लेकिन यहां जाने की अनुमति नहीं है.

चोलामू लेक, स‍िक्‍क‍िम

सिक्किम की चोलामू झील, जिसे त्‍सो ल्‍हामो भी कहा जाता है, दुनिया की सबसे ऊँची झीलों में से एक है. यहां भी आम लोगों का जाना प्रतिबंधित है.

VIEW ALL

Read Next Story