पलवल, फरीदाबाद, सोहना जाने वाले लोगों का आज से बचेगा 2 घंटे का समय, नहीं मिलेगा जाम

Deepak Yadav
Nov 12, 2024

दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले यात्रियों को अक्सर मथुरा रोड पर जाम का सामना करना पड़ता है. कई बार तो यह जाम इतना लंबा होता है कि यात्रियों को दो-दो घंटे बर्बाद करने पड़ते हैं. ऐसे में, इन लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है.

नया हाईवे और पुल

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आगरा नहर पर पुलों और छह लेन के हाईवे का निर्माण किया है.

यह हाईवे मंगलवार को खोला जाएगा, जिससे आवागमन आसान हो जाएगा. अब यात्रियों को जाम में फंसने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

यात्रा का समय कम होगा

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से फरीदाबाद, पलवल की ओर जाने के लिए मथुरा रोड से गुजरना पड़ता है. यह सफर आधे घंटे का होता है, लेकिन जाम की वजह से यह ढाई घंटे तक बढ़ जाता था.

नए हाईवे के खुलने से अब कालिंदीकुंज से फरीदाबाद होते हुए सोहना तक पहुंचने में केवल आधे घंटे का समय लगेगा.

वैकल्पिक मार्ग

वाहन चालक अब मथुरा रोड के बजाय अपोलो अस्पताल के बाद बाएं जसौला होकर मीठापुर पहुंच सकते हैं.

यहां से वे सीधे छह लेन के हाईवे से बिना रुके सोहना और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे. यह एक नया और सुविधाजनक विकल्प है.

24 किमी लंबा हाईवे

यह हाईवे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए बनाया जा रहा है

इसकी लंबाई 24 किमी है और यह फरीदाबाद सेक्टर 65 से होकर गुजरता है। इस हाईवे का निर्माण 5.5 हजार करोड़ की लागत से किया गया है.

सफल ट्रायल

शुक्रवार को इस नए मार्ग का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है. अब यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा.

VIEW ALL

Read Next Story