Ram Mandir Demolition: दिल्ली के वजीराबाद में स्थित राम घाट पर मंदिरों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी के नोटिस के बाद सैकड़ों श्रद्धालु रामघाट के मंदिरों पर पहुंचे और एकत्रित हुए. साथी पीडब्ल्यूडी के नोटिस को लेकर रामघाट पर लगे नोटिस को लेकर स्थानीय सांसद मनोज तिवारी पहुंचे वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
Trending Photos
Delhi Ram Ghat Mandir Demolition: दिल्ली के वजीराबाद में स्थित राम घाट पर मंदिरों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी के नोटिस कुछ दिन पहले नोटिस लगाया था. इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु राम घाट मंदिरों पर पहुंचे और एकत्रित हुए. साथ ही पीडब्ल्यूडी के नोटिस को लेकर रामघाट पर लगे नोटिस को लेकर स्थानीय सांसद मनोज तिवारी से मिले और मनोज तिवारी ने भी राम घाट पर आने का किया वादा. पर मनोज तिवारी सांसद मनोज तिवारी राम घाट नहीं पहुंचे. जहां श्रद्धालु सांसद से नाराज हो गए उन्होंने कहा कि मंदिरों का डेमोलेशन नही होने देंगे.
बता दें कि दिल्ली के वजीराबाद के राम घाट पर बने मंदिरों को तोड़ने का PWD ने नोटिस दिया है. यह रामघाट करीब 1100 वर्ष पुराना है यह हर रविवार यमुना स्नान करने हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां हर साल गंगा दशहरा पर मेला भी लगता, जिसकी तैयारियों कई दिन पहली ही शुरू हो जाती है, लेकिन अब मंदिरों को तोड़ने का मामला सामने आ रहा है. जो कि अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी के पास पहुंच चुका है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वजीराबाद रामघाट पर बने मंदिरों को टूटने नहीं देंगे. इसी को लेकर आज रामघाट पर श्रद्धालुओं ने एक बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन वहीं मनोज तिवारी नहीं पहुंचे.
श्रद्धालुओं का कहना है कि राम घाट मंदिर को बचाने के लिए मनोज तिवारी ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं से जो वादा किया था वह उसको पूरा नहीं कर सके. इसको लेकर रामघाट पर पूरी दिल्ली से जो लोग पहुंचे हैं उन्हें मनोज तिवारी के न आने से नाराजगी है. उनका साफ कहना है कि सांसद मनोज तिवारी को यहां पहुंचना चाहिए था. पीडब्ल्यूडी ने यहां नोटिस लगाकर 3 जुलाई को कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में अब 3 जुलाई को देखना होगा कि यह राजनीतिक पार्टियों और सांसद मनोज तिवारी का साथ श्रद्धालुओं को मिलता है या नहीं. लोगों को उम्मीद है कि जैसे मनोज तिवारी ने बुराड़ी के केशव नगर में हो रही तोड़फोड़ की कार्यवाही को रुकवाया था वैसे ही वह हमारी मदद करेंगे.
Input: नसीम अहमद