Accident in Glass Factory: बिहार से रोजी रोटी की तलाश में पहुंचे मजदूर दीपक को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी नौकरी होगी. पुलिस का कहना है कि हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. इसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
Trending Photos
Sonipat Accident: गांव राजलू गढी के पास स्थित ग्लास फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान पैर फिसलने की वजह से एक मजदूर ने जान गंवा दी. पुलिस ने बिहार में उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
बता दें शालीमार बाग, दिल्ली निवासी रॉकी वर्मा की गांव राजलू गढी के पास वर्मा टफंड ग्लास कंपनी है. मंगलवार सुबह ग्लास को कुछ मजदूर गाड़ी में ग्लास को लोड करवा रहे थे. इसी दौरान दीपक नाम के मजदूर का संतुलन बिगड़ा और करीब आधा दर्जन शीशे की बड़ी लेयर उस पर आ गिरी. चीख पुकार सुनकर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने ग्लास को हटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्लास गिरने की वजह से दीपक की गर्दन कट गई थी. मइके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे की सूचना डायल 112 पर दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी युद्ध वीर सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया और कंपनी में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की. फुटेज में पूरा हादसा और कंपनी के कुछ कर्मचारी शीशे की लेयर को साइड में करते दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ग्लास फैक्ट्री में जान गंवाने वाला दीपक (26) मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है.
एक कर्मचारी ने बताया कि दीपक दो-तीन दिन पहले ही काम करने आया था. पुलिस ने उसके घर वालों को सूचना भिजवा दी है. पुलिस कंपनी मालिकरॉकी वर्मा व उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.
इनपुट: जयदीप राठी