Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में दो सब्जी विक्रेताओं ने एक अनोखी सेल की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते दामों में सब्जी देना है. यहां से आर 100 रुपये में 3 दिनों की सब्जी ले सकते हैं.
Trending Photos
Sirsa News: सिरसा में महंगाई को देखते हुए नोहरिया बाजार में सब्जियों की विशेष सेल आयोजित की गई है, जहां ग्राहकों को सस्ती दरों पर ताजगी से भरपूर सब्जियां मिल रही हैं. यह सेल सिरसा जिले के दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले बेहद सस्ती सब्जियां उपलब्ध करा रही है. इसके बाद से ही मार्केट में ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. बाजार में पहले की तुलना में सब्जियों के दाम आधे से भी कम हो गए हैं. सिरसा के नोहरिया बाजार में शनिदेव मंदिर के पास दो सब्जी विक्रेताओं ने इस अनोखी सेल की शुरुआत की है. इन विक्रेताओं का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराना है. इन विक्रेताओं ने यह निर्णय लिया है कि वे मंडी रेट पर ही सब्जियां बेचेंगे और किसी प्रकार का अत्यधिक लाभ नहीं लेंगे. इसके परिणामस्वरूप अब लोग 100 रुपये में 2 से 3 दिनों की सब्जियां खरीदने में सक्षम हो गए हैं.
सस्ती बेच रहे सब्जी
एक सब्जी विक्रेता महेंद्र कुमार का कहना है कि महंगाई के इस दौर में जब लोग महंगे दामों पर सब्जियां खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तब यह पहल निश्चित रूप से लोगों की मदद कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले वे महंगे दामों पर सब्जियां बेचते थे, लेकिन अब ग्राहकों की कमी के कारण वे सस्ती दरों पर सब्जियां बेचने का निर्णय ले चुके हैं. इससे न केवल गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल रही है, बल्कि विक्रेताओं को भी अपनी दुकान चलाने में मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ें- BJP के बजाय AAP पर निशाना साधकर 'ब्लंडर' तो नहीं कर रही कांग्रेस?
100 रुपये में मिल रही 3 दिन की सब्जी
दूसरे विक्रेता मुकेश कुमार ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी के लिए सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब सस्ते दामों पर उपलब्ध होने के कारण यह उनका तरीका है लोगों को राहत देने का. उनका मानना है कि वे भले ही कम दामों पर बेचें, लेकिन इसका फायदा गरीबों को होगा. ग्राहकों ने बताया कि वे पहले बार सस्ती सब्जियों की सेल देख रहे हैं. सात ही इस कदम से उन्हें बहुत फायदा हो रहा है. महिलाएं कह रही हैं कि 100 रुपये में 3 दिन की सब्जियां मिल रही हैं और गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है.
Input- VIJay Kumar