इन दिनों देशभर शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से देर रात हर DJ और लाउड स्पीकर का शोर सुनाई देता है. DJ के शोर से पढ़ाई करने वाले छात्र, बीमार लोग और आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने रात 10 बजे के बाद DJ बजाने पर रोक लगा दी है और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.
Trending Photos
नरेंद्र शर्मा/फरीदाबादः पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा देर रात तक DJ में लाउडस्पीकर बजाने से स्टूडेंट, बीमार व्यक्ति और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने रात 10 बजे के बाद DJ बजाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वही बल्लभगढ़ सिटी थाने के SHO सत्य सत्यवान ने बताया कि सभी वाटिका मालिकों को निर्देश दे दिए हैं कि वे अपने वाटिका और बैंकट हॉल उचित पार्क का प्रबंध करें.